Home न्यूज नीतीश कैबिनेट ने लगाई 31 एजेंडों पर मुहर, छात्रवृत्ति योजना की राशि...

नीतीश कैबिनेट ने लगाई 31 एजेंडों पर मुहर, छात्रवृत्ति योजना की राशि हुई दुगुनी, इतने रिटायर्ड जवानों की होगी बहाली

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस दौरान कुल 31 एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए सैप जवानों की भर्ती करने का निर्णय लिया है. वित्तीय वर्ष 2026-27 में 17,000 पदों पर भारतीय सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सेवानिवृत्त जवानों को अनुबंध पर रखने की मंजूरी दी गई है.

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 से प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की राशि बढ़ाने का फैसला किया है। अब कक्षा 1 से 4 तक के छात्रों को ₹1200 सालाना, कक्षा 5 से 6 तक ₹2400, कक्षा 7 से 10 तक ₹3600 और कक्षा 1 से 10 तक के छात्रावासी छात्रों को ₹6000 सालाना छात्रवृत्ति मिलेगी। पहले यह राशि साल 2011 में तय की गई थी, जिसे अब दोगुना कर दिया गया है। यह छात्रवृत्ति सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को दी जाएगी। इस योजना से करीब 27 लाख छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। इस पर सरकार करीब 519.64 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

अक्सर जिले के डुमरांव में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ के नाम पर संगीत महाविद्यालय खोला जाएगा। पहले इस योजना के लिए 14.52 करोड़ रुपये की स्वीकृति थी, जिसे रद्द कर दिया गया है। अब राज्य योजना के तहत कॉलेज के भवन, फर्नीचर, अंदर की सड़क और चारदीवारी के निर्माण के लिए 87.81 करोड़ रुपये की नई प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। इस महाविद्यालय के शुरू होने से राज्य के विद्यार्थियों को संगीत की अलग-अलग विधाओं की पढ़ाई का अवसर मिलेगा।

बिहार पुलिस के तहत काम कर रही स्पेशल ऑक्जिलरी पुलिस के जवानों को आदेश जारी होने की तारीख से बढ़ा हुआ मानदेय दिया जाएगा। साथ ही, अपराध नियंत्रण, उग्रवाद से निपटने और कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए सैप बल को और सशक्त किया जाएगा। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2026-27 में 17,000 पदों पर भारतीय सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सेवानिवृत्त जवानों को अनुबंध पर रखने की मंजूरी दी गई.

Previous articleनिजी विद्यालयों की मनमानी पर डीएम का अंकुश, दिए ये सख्त निर्देश, कहा- री-एडमिशन व डेवलपमेंट चार्ज भी करें खत्म
Next articleमोतिहारी में साइबर ठगी नो दो लोगों के खातों से 40 हजार उड़ाए, यूपीआई व क्रेडिट कार्ड के ज़रिये की गई ठगी