मनोरंजन डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
फ़िल्म निर्माता शिवराम के प्रोडक्शन हाउस शिवराम एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्देशक आर के शुक्ला फिल्म धर्म – अधर्म को परिभाषित करने मई 2023 से आजमगढ़ में आ रहे हैं । जी हाँ एक बेहद लम्बे अरसे के बाद भोजपुरी पर्दे की सुपरहिट जोड़ी निरहुआ और पाखी हेगड़े एकबार फिर से साथ में इस धर्म – अधर्म की लड़ाई में आपको दिखाई देगी । इस फ़िल्म में दिनेश लाल यादव, पाखी हेगड़े, आम्रपाली दुबे के साथ संजय पांडेय, सत्य प्रकाश सिंह एहसान खान, बृजेश त्रिपाठी, लोटा तिवारी, बबलू पंडित, विवेक पांडेय, राकेश कुमार पांडेय, विजय वर्मा, डॉ देवेंद्र कुमार, महिमा गुप्ता, नीलम पांडेय, सूरज कुमार, डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी और पंकज सोनी अपनी अदाकारी से लोगों का मन मोहने की कोशिश करेंगे ।
फ़िल्म धर्म – अधर्म के तकनीकी पक्ष की बात करें तो फ़िल्म में संगीत सावन कुमार का है, फ़िल्म के नृत्य निर्देशक संतोष सूर्यवंशी हैं, एक्शन हीरालाल यादव का है, फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता राकेश कुमार पांडे हैं और कॉस्टयूम फरदीन शेख द्वारा डिजाइन किया गया है। फ़िल्म धर्म- अधर्म के गानों की रिकार्डिंग शुरू हो गई है । पटकथा को अंतिम रूप दिया जा चुका है व तकनीकी पक्ष को ध्यान में रखते हुए निर्देशक का कहना है कि आप सभी को एक बेहद ही मनोरंजक फ़िल्म देखने को मिलेगी । आजकल तो हर जगह ही धर्म और अधर्म की ही चर्चा है लेकिन वास्तव में धर्म और अधर्म है क्या इसपर कोई चर्चा ही नहीं करता है । इस फ़िल्म के जरिये आप धर्म और अधर्म की असली परिभाषा को देख सकते हैं । फ़िल्म धर्म – अधर्म के जनसंपर्क अधिकारी हैं संजय भूषण पटियाला ।