टॉप 6 नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्में
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वो फिल्में तो रिलीज होती ही हैं जो पहले सिनेमाघरों में आ चुकी होती हैं, लेकिन इसके अलावा नेटफ्लिक्स अपनी कई खुद की फिल्में भी लाता है जो सिर्फ और सिर्फ नेटफ्लिक्स पर ही अवेलिबल होती हैं। इन्हें नेटफ्लिक्स ऑरिजनल्स के नाम से जाना जाता है। तो चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसी कमाल की नेटफ्लिक्स मूवीज के बारे में जो आपको बिलकुल मिस नहीं करनी चाहिए।
जरूर देखनी चाहिए ये 6 नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्में, IMDb पर मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग
अनकट जेम्स
लिस्ट में पहले नंबर पर है साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म अनकट जेम्स (Uncut Gems), जिसे IMDb पर 7.4/10 की रेटिंग मिली है। यह फिल्म एक जूलर की कहानी है जो अपनी जिंदगी खतरे में डालकर अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश करता है।
मैरिज स्टोरी
नेटफ्लिक्स पर आपको ‘मैरिज स्टोरी’ नाम की फिल्म भी जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म को IMDb पर 7.9 की रेटिंग मिली है। यह फिल्म एक निर्देशक और एक एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जो तलाक लेने वाले हैं और इसकी वजह से उनका काम प्रभावित हो रहा है।
द आइरिशमेन
IMDb पर 7.8 रेटिंग पाने वाली फिल्म ‘द आइरिशमेन’ भी आपको सिर्फ नेटफ्लिक्स पर ही मिलेगी। इस नेटफ्लिक्स ऑरिजनल मूवी की कहानी आपको वर्ल्ड वॉर 2 के वक्त में ले जाती है। यह फिल्म फ्रैंस श्रीरेन की जिदंगी पर आधारति है।
रोमा
फिल्म ‘रोमा’ को IMDb पर 7.7 की रेटिंग मिली थी। साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म के जरिए आपको साल 1970 के वक्त की एक मिडिल क्लास फैमिली में काम करने वाली एक मेड की जिंदगी में झांकने का मौका मिलता है।
द ट्रेल ऑफ द शिकागो 7
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘द ट्रेल ऑफ द शिकागो 7’ को IMDb पर 7.7 की रेटिंग मिली है और यह फिल्म उन 7 लोगों की कहानी सुनाती है जिन पर डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के विद्रोह से जुड़े कई आरोपों को लेकर मुकदमा चल रहा है।
द किंग
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘द किंग’ भी आपको जरूर देखनी चाहिए। इतिहास के पन्ने उलटती इस फिल्म को IMDb पर 7.3 रेटिंग मिली है और यह फिल्म हेनरी 5 के 15वीं सदी के दौरान इंग्लैंड के राजा के तख्त तक पहुंचने की कहानी सुनाती है।