मुजफ्फरपुर। अशोक वर्मा
अखिल भारतीय साहित्य परिषद बिहार की सचिव एवं सीतामढ़ी उच्च विद्यालय की शिक्षिका डॉ मीनाक्षी मीनल विदेश ओमान में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित चार दिवसीय साहित्य संवर्धन यात्रा में न सिर्फ़ भाग लेंगी बल्कि बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व भी करेंगी। गौरतलब है कि यात्रा में देशभर के 13 साहित्यकार भाग ले रहे हैं । भाग लेने वालों में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर ,धीरज शर्मा ,प्रदीप सदाशिव पराड़कर ,साधना बलवते, पवनपुत्र बादल ,ऋषि कुमार मिश्रा, दिनेश प्रताप सिंह ,कलाधर अर्जुन लाल एवं डॉ मीनाक्षी मीनल तथा नीलम राठी सहित अन्य शामिल है।
साहित्य साधना में निरंतर लीन रहने वाली शिक्षिका डॉक्टर मीनाक्षी ने बिहार के नेतृत्व करने पर बताया कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है और साहित्य साधना का प्रतिफल के रूप में मुझे बिहार का नेतृत्व करने का मौका मिला है।
मां सीता की नगरी सीतामढ़ी तथा साहित्य नगरी मुजफ्फरपुर से ताल्लुक रखने वाली डॉक्टर मीनाक्षी मीनल के ओमान की राजधानी मस्कट के साहित्य सम्मेलन में शामिल होने पर मुजफ्फरपुर एवं मोतिहारी के काफी साहित्यकारों ने बधाई दी। बधाई देने वालों मे पूर्व कुलपति डॉ रविंद्र कुमार रवि ,डॉ मंजरी वर्मा, प्रसाद रत्नेश्वर ,धनुषधारी कुशवाहा, मधुबाला सिन्हा ,गुलरेज शहजादा , राम जय प्रताप सिंह अधिवक्ता आदि है।