Home न्यूज पंचायत सचिव की कार्य प्रणाली से नाराज वार्ड सदस्यों व अनुरक्षकों ने...

पंचायत सचिव की कार्य प्रणाली से नाराज वार्ड सदस्यों व अनुरक्षकों ने बैठक कर जताया आक्रोश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तेतरिया प्रखंड क्षेत्र के पंचायत में वार्ड के क्रियान्वयन व प्रबंध कमेटी के खाते में अनुरक्षक को और वार्ड सदस्यों की राशि का भुगतान नहीं होने काफी आक्रोश है। पंचायत सचिव की कार्य प्रणाली से नाराज सदस्यों ने तेतरिया हाई स्कूल मैदान में राम प्रवेश राय की अध्यक्षता में बैठक की। उसके बाद उन्होंने बीडीओ जीतेन्द्र कुमार सिंह से मिलकर अपनी मांग पत्र सौंपा। जिसमें दो दिन के अंदर भुगतान कराने को कहा तथा चेतावनी दी कि ऐसा नहीं होने पर जलमीनार सेनल जल का आपूर्ति ढप कर प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

 

बताया जाता है कि वार्ड प्रबंध कमेटी के खाते में ₹24000 का राशि वित्तीय वर्ष 2021 -22में कार्यरत अनुरक्षक ,वार्ड सदस्य, के भुगतान हेतु भेजी गईं हैं। किंतु यहां पंचायत सचिव द्वारा आज तक नहीं दिया गया है। इससे नाराज़ कार्यरत अनुरक्षक, पूर्व वार्ड सदस्य, भूमि दाता सदस्य आदि ने बैठक कर अपनी हक की आवाज बुलंद किया। औरअविलंब भुगतान की मांग की। मौके पर राजेश कुमार सहनी, रामप्रवेश राय, राजीव कुमार सिंह ,रिंकी कुमारी ,राजू कुमार सहनी, प्रतिमा यादव, भिखर बैठा, महेंद्र साह, श्यामनंदन कुमार, सुनीता देवी , गजेंद्र बैठा, भगवान साह,लालबाबू ठाकुर सरिता देवी अमित कुमार आदि मौजूद थे।

Previous articleमोतिहारी में घर से शौच के लिए निकली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, शादीशुदा आरोपित
Next articleमस्कट ओमान में आयोजित चार दिनी साहित्य संवर्धन यात्रा में मुजफ्फरपुर की मीनाक्षी मीनल करेंगी बिहार का प्रतिनिधित्व