Home टेक्नो टेक मोटोरोला ने लांच किया अपना मिड रेंज स्मार्टफोन-Moto G73 5G, जानिए इसके...

मोटोरोला ने लांच किया अपना मिड रेंज स्मार्टफोन-Moto G73 5G, जानिए इसके फीचर व कीमत के बारे में

टेक डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

मोटोरोला ने शुक्रवार को Moto G73 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन और 20 हजार से कम कीमत में पेश किया गया है। Moto G73 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं फोन के साथ थिंकशील्ड मोबाइल सिक्योरिटी भी मिलती है।

Moto G73 5G की कीमत
भारत में Moto G73 5G को सिंगल स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन ल्यूसेंट व्हाइट और मिडनाइट ब्लू में आता है। फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। फोन को 16 मार्च से फ्लिपकार्ट के साथ-साथ चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये की छूट और एक्सिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई कार्ड पर 3,167 रुपये प्रतिमाह नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिलेगा।
विज्ञापन

Moto G73 5G को डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में Android 13 मिलता है और कंपनी फोन के साथ Android 14 का अपडेट भी देने वाली है। वहीं फोन के साथ तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलने वाले हैं। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto G73 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ (1,080×2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 930 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज क्षमता मिलती है।

Moto G73 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है, जो कि f / 1.8 अपर्चर के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड मैक्रो डेप्थ शूटर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
विज्ञापन

कंपनी ने Moto G73 5G के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की है, जो 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर भी मिलता है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.3, एफएम रेडियो, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, एलटीईपीपी, ग्लोनास, गैलीलियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है।

Previous articleतमिलनाडु में हिंदी भाषी कामगारों के साथ हिंसा व मारपीट की खबरों का क्या है सच, विशेष टीम ने किया बड़ा खुलासा
Next articleप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय मुख्य प्रशासिका रही दादी गुलजार की तीसरी पुण्य स्मृति मनी