Home न्यूज जानपुल बाजार समिति के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक...

जानपुल बाजार समिति के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशितों ने लगाया जाम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नगर थाना क्षेत्र के जानपुल बाजार समिति के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर समाप्त करा दिया। बताया जा रहा है कि जाम हटाने के लिए स्थानीय नागरिकों ने शर्ते रखा कि स्टेशन से जानपुल चौक तक नो इंट्री जोन बनाया जाये। जिस पर वरीय अधिकारियों के सहमति के बाद जाम को लोगो ने समाप्त किया।

बताते चलें कि घटना मे मृत 30 वर्षीय अनिल कुमार छौड़ादानो थाना क्षेत्र के बखरी गांव का रहने वाला था। अनिल अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए दवा लेने जानपुल होकर स्टेशन के तरफ जा रहा था। इसी दौरान स्टेशन रैक प्वाइंट की तरफ से सीमेंट लोड कर जानपुल की ओर तेज गति में जा रहे ट्रैक्टर चालक ने ओवरटेक करने के क्रम में अनिल के बाइक में टक्कर मार दी। जिसमे अनिल की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये,लोगों का कहना था कि नो इंट्री जोन नहीं होने के कारण हमेशा यहां वाहन दुर्घटना होता है। लोगों की जान चली जाती है।

नगर थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवा दिया। ट्रैक्ट्रर को जब्त कर लिया गया है। मौके से ड्राइवर फरार है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।

 

Previous articleडीएम शीर्षत कपिल अशोक ने विभिन्न रोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, कोताही बरतने वालों को चेताया
Next articleमोतिहारी की बेबी ने झारखंड में आयोजित खेलों इंडिया लीग मैच में जीते दो गोल्ड