Home न्यूज मोतिहारीः कुण्डवाचैनपुर में हुए लूटकांड का उद्भेदन,बदमाश धराया, बाईक एवं मोबाईल जब्त

मोतिहारीः कुण्डवाचैनपुर में हुए लूटकांड का उद्भेदन,बदमाश धराया, बाईक एवं मोबाईल जब्त

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कुंडवाचैनपुर पुलिस ने लूटकांड का उदभेदन कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कुण्डवाचौनपुर थानान्तर्गत हसनपुर पुल के पास ढ़ाका थानाक्षेत्र के वकड़ीहारी निवासी संजय कुमार रंजन एवं इनके साथी से मारपीट कर हथियार एवं चाकू का भय दिखाकर मोटरसाईकिल एवं रूपया छिन लिया गया था। इससे संबंधित लिखित आवेदन के आधार पर कुण्डवाचौनपुर थाना कांड सं०-203/24 दर्ज किया गया।

उक्त कांड के सफल उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु डीएसपी सिकरहना,ढाका के नेतृत्व में कुण्डवाचौनपुर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त लूटकांड में संलिप्त अपराधी पप्पू कुमार पे- राजधारी राम सा- हसनपुर थाना कुंडवाचैनपुर,जिला पूर्वी चंपारण को लूटी गई मोटरसाईकिल एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस संदर्भ में कुण्डवाचौनपुर थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वहीँ पुलिस छापामारी दल में अशोक कुमार, डीएसपी सिकरहना,राकेश कुमार राय, थानाध्यक्ष , कुण्डवाचौनपुर थाना के आलावा सशस्त्र बल, कुण्डवाचौनपुर थान शामिल रहे।

 

Previous articleमोतिहारीः 22 वर्षाे से फरार एनडीपीएस एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार
Next articleमोतिहारीः पुलिस ने छापामारी कर सामान के साथ दो चोरों को दबोचा, पहले से रहा है आपराधिक इतिहास