Home न्यूज मोतिहारीः 22 वर्षाे से फरार एनडीपीएस एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार

मोतिहारीः 22 वर्षाे से फरार एनडीपीएस एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना के नेतृत्व में जितना थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर एनडीपीएस कांड के वांछित 22 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त भागीरथ राय को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है उक्त अपराधी के विरूद्ध यायालय द्वारा वारंट जारी कर पूर्व में ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है। जिसके बावजूद फरार चल रहे थे।

इस संदर्भ में जितना थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पकडे गए अभियुक्त की पहचान भागीरथ राय, पे०- नन्दलाल राय, सा०-अगरवा, थाना-जितना, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में है, जो जितना थाना कांड सं०-73/02 (एन०डी०पी०एस० एक्ट) में वांछित चल रहा था। पुलिस छापेमारी दल में अशोक कुमार,डीएसपी सिकरहना,अमित कुमार, थानाध्यक्ष, जितना थाना,रजनी कुमारी, सि०/914 अभिषेक गौरव एवं सि०/134 रंजीत कुमार के आलावा अन्य शामिल रहे।

Previous articleब्रेकिंग न्यूजः एमडीएम में निकला कीड़ा, एचएम पर होगी कार्रवाई, महिला का शव बरामद
Next articleमोतिहारीः कुण्डवाचैनपुर में हुए लूटकांड का उद्भेदन,बदमाश धराया, बाईक एवं मोबाईल जब्त