साहेबगंज। अशोक वर्मा
87 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के अवसर पर ब्रम्हाकुमारीज सेवाकेंद्र ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । सेवाकेन्द्र से सुबह आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई।यात्रा मे लक्ष्मी नारायण की अति सुंदर झांकी सजी थी।शोभायात्रा केसरिया रोड,केशव चौक,रजवाडा,हलिमपुर,मुराड चौक,धरहरा आदि क्षेत्र होते हुये सेवाकेन्द्र वापस आई।
सेवा केंद्र पर आयोजित समारोह का उद्घाटन सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता बहन, नगर परिषद चेयरमैन कलावती देवी, डा रामेश्वर प्रसाद ,डॉ नवल किशोर ने दीप प्रज्वलित कर किया सभी अतिथि गणों ने शिव बाबा का झंडा फहराया ।उक्त अवसर पर शिव जयंती के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता बहन ने कहा कि जब दुनिया पतित हो जाती है तब परमपिता परमात्मा अवतरित होकर पावन बनाते हैं ।इस महान कार्य के लिए द्वापर से भक्तजन जलाभिषेक करते हैं ।बहन जी ने अक के फूल, धतूरा आदि चढ़ाने के अध्यात्मिक रहस्य पर कहा कि मनुष्य अपने अंदर के विकारों को प्रतीकात्मक रूप में धतूरा के रूप में शिवलिंग पर चढ़ा कर विकार मुक्त होते हैं । उक्त अवसर पर बीके पूजा बीके आशा एवं सेवा केंद्र के काफी संख्या में भाई-बहन उपस्थित थे। झंडोत्तोलन के बाद सभी को जीवन मे बुराई छोडने का संकल्प कराया गया