Home न्यूज जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने की धान अधिप्राप्ति की...

जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने की धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, दिये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला टास्कफोर्स धान अधिप्राप्ति कार्य प्रगति की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में धान अधिप्राप्ति खरीफ विपणन मौसम 2022 -23 अंतर्गत सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं सहायक गोदाम प्रबंधक की निम्न एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं डीएमएफसी को निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा मात्रा में सीएमआर गिराने के लिए संबंधित राइस मिल का सतत निगरानी करना सुनिश्चित करें । जो राइस मिल आनुपातिक रूप से सीएमआर कम गिरा रहे हैं सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पैक्स के साथ मिलर से समन्वय स्थापित कर सीएमआर कार्य प्रगति में लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि धान क्रय का भौतिक सत्यापन हेतु टीम गठित करना सुनिश्चित करें ।

धान अधिप्राप्ति 22 -23 का
लक्ष्य 2 लाख 51हजार एमटी कुल क्रम 2 लाख 50 हजार एमटी ,
धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य
साधारण धान 2040 ,
धान ग्रेड ए 2060 रुपए प्रति क्विंटल ।

जिला में सहकारिता पोर्टल पर निबंधित किसानों की संख्या 35184 किसान ।

वर्तमान स्थिति
————-

कुल क्रियाशील पैक्स 384, कुल किसान 26478, कुल भुगतान प्राप्त किसान 19790, कुल राशि 38452 लाख । एसएफसी को आपूर्ति किए गए सीएमआर की मात्रा 47966 एमटी, 1654 लॉट ।

जिलाधिकारी महोदय ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अच्छे प्रदर्शन करने वाले पैक्स को सम्मानित किया जाए एवं खराब प्रदर्शन करने वाले पैक्स पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, जिला कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Previous article87 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती पर ब्रम्हाकुमारीज सेवाकेंद्र ने भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन
Next articleपत्नी से झगड़ा हुआ फिर सोने चला गया युवक, सुबह फंदे से लटका मिला शव