Home न्यूज पिपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने की अनुरक्षकों का मानदेय बढ़ाने की...

पिपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने की अनुरक्षकों का मानदेय बढ़ाने की मांग

Neelkanth

चकिया। लालबाबू
पिपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने बड़ा दिल दिखाया तथा अनुरक्षको का आवाज़ बनकर इनकी मांगों को रखी। विधायक ने
विधानसभा प्रभारी सचिव से अनुरक्षको का मानदेय बढ़ाने की मांग सदन के माध्यम से की है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत सभी वार्ड में नल जल की व्यवस्था की देख रेख के लिए अनुरक्षकों को 2 हज़ार प्रति माह मानदेय पर रखा गया है जो काफी कम है। इतनी कम राशि में जीवन यापन करना असंभव है इसलिए उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए 10 हज़ार प्रति माह मानदेय करने की मांग की है।

Previous articleचकिया में गुरु-शिष्या का पावन रिश्ता कलंकित, शिक्षक ने छात्रा का किया अपहरण
Next articleकुख्यात कुणाल की गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज, आखिर किस राजनेता के पुत्र की हत्या की थी प्लानिंग, कई चेहरे होंगे बेनकाब