मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), पूर्वी चम्पारण के पूर्व जिला मंत्री अरविन्द कुमार की प्रथम पुण्यतिथि 12मार्च को मनाई जाएगी। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण पिपराकोठी प्रखंड के गोविंदापुर मे पार्टी के राज्य सचिवमण्डल सदस्य एवं पार्टी विधायक दल के नेता अजय कुमार द्वारा किया जायगा।
उक्त अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा भी होगी, जिसे श्री कुमार के अतिरिक्त पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह,राज्य कमिटी सदस्य कामरेड राजमंगल प्रसाद,पार्टी जिला मंत्री कामरेड सत्येन्द्र कुमार मिश्र सहित अन्य पार्टी नेता संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए पार्टी के एलसी मंत्री अशोक पाठक ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोरशोर से तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।