Home क्राइम मोतिहारीः चकिया से रंगदारी कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त कुंदन गिरफ्तार, 10 हजार...

मोतिहारीः चकिया से रंगदारी कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त कुंदन गिरफ्तार, 10 हजार का इनामी धराया

गिरफ्तार 10 हजार का इनामी अपराधी
गिरफ्तार 10 हजार का इनामी अपराधी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चकिया थानाक्षेत्र के पूरनछपरा बाजार स्थित राजन वस्त्रालय के मालिक राजन कुमार को व्हाट्सप कॉल के माध्यम से पाँच लाख रूपया की रंगदारी मांगने एवं दहशत फैलाने के उद्देश्य से वस्त्रालय के सामने सड़क पर फायरिंग करने की सूचना पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चकिया के नेतृत्व में गठित विशेष अनुसंधान दल द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संयुक्त छापामारी कर घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त कुन्दन उपाध्याय, थाना-चकिया, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उक्त घटना में संलिप्त अप्राथमिकी के तीन अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त करीब 4 लाख कीमत की नेपाली पिस्टल एवं कारतूस के साथ दिनांक-31 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है। पकडे गए अपराधी की पहले से आपराधिक पृष्ठभूमि है, जिनमे 1. चकिया थाना कांड सं०-89/23 (उत्पाद एक्ट),2 चकिया थाना कांड सं०-348/23 (आर्म्स एक्ट),03. चकिया थाना कांड सं०-95/24 (आर्म्स एक्ट) में नामजद अभियुक्त है।

10 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
मोतिहारी
एसटीएफ की विशेष टीम के साथ संयुक्त छापामारी कर जितना थाना कांड सं0-228/13, दिनांक 16.06.2013, धारा-20 (बी)/11 (प)/23 (ⅰ) एन०डी०पी०एव० एक्ट का वांछित 10 हजार का इनामी अपराधी सरोज कुमार, सा० कोठी कसवा, थाना कांटी, जिला मुजफ्फरपुर को कांटी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

Previous articleक्राइम कंट्रोल व बेहतर पुलिसिंग को एसपी करेंगे पूर्वी चंपारण के सभी थानों का निरीक्षण, तुरकौलिया थाने पहुंचे
Next articleमोतिहारीः 13.345 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद, कुख्यात गांजा तस्कर गिरफ्तार