मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल के नेतृत्व में आदापुर थाना द्वारा संयुक्त छापामारी कर थानाक्षेत्र के ग्राम लतियाही स्थित अभियुक्त राजेश्वर दुबे को अपने घर के बरामदा में गड्ढा खोदकर छुपाकर रखा हुआ कुल 13.345 ाह मादक पदार्थ गांजा को तस्करी के नियत रखने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा गया है।
जिस संबंध में आदापुर थाना कांड संख्या-447/24 दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी तस्कर राजेश्वर दुबे, थाना-आदापुर, जिला-पूर्वी चम्पारण का रहने वाला है, जिसके पास से पुलिस को छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ (गांजा) – 13.345 किलोग्राम बरामद किया गया है।
पकड़े गए अपराधी का पहले से भी आपराधिक इतिहास है, जिनमे 1. आदापुर थाना कांड सं०-21/17 (उत्पाद),2. आदापुर थाना कांड सं०-39/18 (उत्पाद),3. आदापुर थाना कांड स०-65/19 (उत्पाद),4. आदापुर थाना कांड सं०-187/21 (उत्पाद), आदापुर थाना कांड सं०-318/21 (उत्पाद), आदापुर थाना कांड सं०-35/22 (उत्पाद), आदापुर थाना कांड सं०-117/23 (ठगी/जालसाजी) दर्ज है द्य वहीँ पुलिस की छापेमारी दल में धीरेन्द्र कुमार, डीएसपी रक्सौल,धर्मवीर कुमार चौधरी, कन्हैया सिंह, पूजा कुमारी के आलावा सशस्त्र बल एवं चौकीदार, आदापुर थाना शामिल रहे।