Home न्यूज मोतिहारीः दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मार...

मोतिहारीः दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मार डाला, लाश किया गायब

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैरिया गुमास्ता टोला में ससुरालवालों ने विवाहिता की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को ठिकाने लगा दिया. सूचना पर मायके वाले बैरिया गुमाश्ता टोला पहुंचे, लेकिन घर में औरतों को छोड़ बाकह सभी लोग गायब थे. पूछने पर बताया कि सभी दाह संस्कार में गये है, लेकिन यह नहीं बताया कि दाह संस्कार कहा हो रहा है. मायके वाले थक हार कर थाना पहुंचे, उसके बाद प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. मृतका रितिका बैरिया गुमाश्ता टोला के आकाश कुमार की पत्नी थी. उसकी शादी पिछले साल हुई थी. घटना को लेकर मृतका के पिता घोड़ासहन ननौरा गांव निवासी चंद्रिका यादव ने थाना में आवेदन दिया है. उसने रितिका की हत्या का आरोप उसके पति आकाश कुमार, ससुर रामाशीष राय, सास गीता देवी, देवर विकास कुमार व ननद मेनिका कुमारी पर लगाया हैं।

थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. प्राथमिकी में चंद्रिका ने बताया है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले देहज में बुलेट बाइक, दो लाख कैश सहित अन्य सामान के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे. इसको लेकर कई बार पंचायती हुई, लेकिन उनकी आदत में कोई सुधार नहीं हुआ. हमेशा ताना देते रहे. 15 मार्च को गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी को ससुराल वालों ने पीट-पीट कर मार डाला है. वहां पहुंचने पर पता चला कि सभी मृतिका के ससुराल वालो ने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को ठिकाने लगा दिया.

Previous articleजिलाधिकारी ने की जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, डीएओ ने उर्वरकों की उपल ब्धता को लेकिर किए ये दावे
Next article240 बोतल नेपाली व विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, ई-रिक्शा जब्त