मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई ।
इस बैठक में उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिला में यूरिया डीएपी एवं एनपीके सहित अन्य उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है और कहीं कोई परेशानी नहीं है। इससे संबंधित कार्रवाइयों के विषय में पूछने पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रबी वर्ष 2024-25 में उर्वरक प्रतिष्ठानों में कुल 259 छापेमारी की गई जिसमें 37 मामले में अनियमित पाई गई जिसके विरुद्ध 10 प्रतिष्ठान की अनुज्ञप्ति रद्द की गई तथा 27 प्रतिष्ठानों की अनुज्ञप्ति को निलंबित की गई है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में बताया गया कि जिला में कुल 4,49,049 किसानों का आधार प्रमाणीकरण कर दिया गया है तथा इसमें से 445854 किसानों का आधार बैंक अकाउंट के साथ अटैच कर दिया गया है। अभी तक 3330 बैंक अकाउंट आधार से नहीं जुड़े हैं, जबकि 10 का अभी वेरिफिकेशन किया जाना शेष है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए किसानों का ई- केवाईसी के संबंध में बताया गया कि जिला के सभी 4,50,355 किसानों का ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और इसमें शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर ली गई है।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिला में 25300 मिट्टी नमूना का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए निर्धारित किया गया था जिसके विरुद्ध प्रयोगशाला में लक्ष्य के अनुरूप 25300 मिट्टी के नमूनों को भेजा गया जिसमें से 23908 नमूनों का विश्लेषण किया गया एवं इसके आधार पर 23908 मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाकर किसानों को वितरित कराया गया है।
बैठक में उपस्थित जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत एक प्रांतीयकृत पशु औषधालय एवं 45 प्रखंड स्तरीय/ पंचायत स्तरीय प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय कार्यरत हैं। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा सात निश्चय पार्ट 2 अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिले में चार पंचायत स्तरीय प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण प्रस्तावित है जो मेहसी, रामगढ़वा, हरसिद्धि एवं आदापुर प्रखंड अंतर्गत हैं। इसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा भूमि चिन्हित कर पशुपालन निदेशालय को उपलब्ध करा दिया गया है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया की पशुपालन के कार्यों में संलग्न पशुपालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड ऋण का लाभ प्रदान करने हेतु केसीसी अभियान पुन प्रारंभ की गई है और विभिन्न प्रखंडों से कुल 485 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसे अग्रणी बैंक प्रबंधक के कार्यालय को भेज दिया गया है।
पशु चिकित्सा एवं बढ़िया कारण की वर्तमान उपलब्धि के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मां फरवरी 2025 में 17012 पशुओं की चिकित्सा की गई है वहीं 560 पशुओं का बढ़िया करण किया गया है। पिछले अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक जिला में 213247 पशुओं की चिकित्सा की गई है वहीं पर 6642 पशुओं का बढ़िया करण किया गया है। अभी तक जिला में 80 चलंत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 4201 पशुपालकों के 19628 पशुओं की चिकित्सा की गई है, चिकित्सकीय परामर्श दिया गया है एवं निशुल्क दवा का वितरण कराया गया है।
पशु नस्ल सुधार हेतु कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के बारे में बताते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि जिला अंतर्गत बीएलडीए द्वारा कुल 18 कृत्रिम गर्भाधान केंद्र का संचालन किया जा रहा है। कृत्रिम गर्भाधान कार्य के लिए दसवीं उत्तर स्थानीय बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार के लिए मैत्री के रूप में चयन किया जा रहा है वर्तमान में जिला अंतर्गत कुल 37 मैत्री के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया जा रहा है कृत्रिम गर्भाधान केंद्र मोतिहारी रक्सौल सुगौली पहाड़पुर चिरैया ढाका अरेराज रामगढ़वा पिपरा पकड़ी दयाल हरसिद्धि घोड़ासहन आदापुर कल्याणपुर केसरिया मेहसी चकिया और तुरकौलिया (जिला की कुल 18 प्रखंडों) में स्थित है। मां फरवरी 2025 में 1131 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कार्य कराया गया है।
आत्मनिर्भर बिहार के साथ निश्चय पार्ट 2 अंतर्गत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु आधारभूत व्यवस्थाओं के तहत पशुपालकों के हित में सभी पशु चिकित्सालय एवं औषधालय के माध्यम से पशु बचपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया है प्रथम चरण अंतर्गत माह दिसंबर में कुल 46 पशु बाजपन निवारण शिविर तथा द्वितीय फेज में माह जनवरी में कुल 25 एसएससी वीरों का आयोजन कर 18045 पशुओं के लिए निशुल्क चिकित्सा एवं दवा का वितरण किया गया है।