मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर प्रखंड में जीविका परियोजना के तत्वावधान में स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय के मैदान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में देश भर के प्रसिद्ध कंपनियों में शिवशक्ति बायोटेक, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, होप केयर, आईसेक्ट ,क्वेस्कॉर्प एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सहित कुल 13 कंपनियों ने भाग लिया ।
मेले का शुभारंभ उप विकास आयुक्त शम्भू शरण पाण्डेय, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान, मनरेगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार एवं जीविका संकुल के दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस मेले में संग्रामपुर प्रखंड के अलावा अरेराज, कोटवा और तुरकौलिया प्रखंड के बेरोजगार युवक-युवतियां भी उपस्थित होकर रोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु विभिन्न कंपनियों में आवेदन किया । इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शम्भू शरण पाण्डेय ने कहा कि जीविका दीदियों ने जो अपने प्रदेश में विकास की नयी मिसाल कायम करते हुए जो सामजिक परिवर्तन की है वो जीविका परियोजना के बिना असंभव था, साथ ही जीविका परियोजना ग्रामीण सुदूर क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर जीविका जीविकोपार्जन के सभी क्षेत्रों में भी अहम योगदान कर रहा है । जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान ने कहा कि इस क्षेत्र में भी ग्रामीण जीविका दीदियों द्वारा किया गया विभिन्न जीविकोपार्जन संबंधी कार्य या समाज से जुड़े हुए सामाजिक कार्य किया जा रहा वह काफी सराहनीय है। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को रोजगार एवं प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार हेतु विशेष मार्गदर्शन भी दिया गया । मेले के दौरान जिले के केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा भी उपस्थित होकर उपस्थित युवाओ को मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया। साथ ही जीविका के इस रोजार सह मार्गदर्शन मेले के आयोजन के लिए जीविका एवं जीविका दीदियों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनायें दी।
जीविका रोजगार प्रबंधक अभिषेक आनंद द्वारा बताया गया कि इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 1132 बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया। इस मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 326 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के अगले चरण के लिए चयन किया गया । 174 अभ्यर्थियों ने क्क्न्ळज्ञल् के लिए प्रशिक्षण हेतु आवेदन किया गया साथ ही 121 अभ्यर्थियों ने त्ैम्ज्प् मैं प्रशिक्षण हेतु अपना आवेदन दिया द्य मेले में उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के द्वारा 21 अभ्यर्थियों को चयनित कर नियुक्ति पत्र प्रदान किय गयाद्य इस अवसर पर संग्रामपुर प्रखंड में जीविका के उत्कृष्ट कार्य करने वाले जीविका कैडरों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया साथ परियोजनाकर्मियों को भी सम्मानित किया गया द्य
मंच का संचालन तुरकौलिया प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री दिग्विजय नारायण समदर्शी के द्वारा किया गया । इस अवसर पर जीविका बीपीएम संग्रामपुर श्री मनोज कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तर के कई अधिकारी सहित संग्रामपुर प्रखंड के अभिषेक कुमार, सौरभ संडिल्य, मदन कुमार , विजय कुमार गुप्ता, लव कुमार,विजय पाल सहित सैकड़ों जीविका दीदी एवं कैडर उपस्थित थे।