मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की जिलाधिकारी के निर्देश पर अध्यक्षता करते हुए अपर समाहर्ता लोक शिकायत शैलेंद्र भारती ने कहा कि आप सभी के सहयोग से सरस्वती पूजा के त्यौहार को सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था का संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारियों को इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया गया है।
बैठक के प्रारंभ में सर्वप्रथम अपर समाहर्ता लोक शिकायत द्वारा शांति समिति के सभी माननीय सदस्य गण का स्वागत किया गया एवं सभी सदस्य गण से बारी बारी से उनके क्षेत्र में सरस्वती पूजा की तैयारी की जानकारी प्राप्त की गई। सभी माननीय सदस्य गण द्वारा बताया गया कि शांति समिति के सदस्य सक्रिय हैं और प्रशासन को हर संभव मदद करते हुए इस त्योहार को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से इस पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है। कभी-कभी अफवाहों के कारण गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिले में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है वहां के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की विशेष प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कराई जाएगी और शांतिपूर्ण तथा सद्भाव के साथ इस पर्व को संपन्न कराने संबंधी सभी जरूरी निर्देश पूजा समितियां को दी जाएगी। दिए गए निर्देश में मूर्ति स्थापना के लिए लाइसेंस लेना, लाउडस्पीकर एक्ट का अनुपालन सुनिश्चित करना, सभी पूजा पंडाल के लिए बिजली कनेक्शन एवं फायर सेफ्टी मेजर का उपयोग, विवादित स्थल पर मूर्ति स्थापना नहीं हो यह सुनिश्चित करना, निर्धारित तिथि और निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन हो इसे सुनिश्चित करना, विवादित मार्गाे से विसर्जन जुलूस नहीं निकले इसे सुनिश्चित करना, विसर्जन जुलूस में उत्तेजक नारे नहीं लगे तथा डीजे को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डीजे को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन पर भी रोक लगाई गई है। जिला स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम गठित की जाएगी जो सभी स्थितियों पर नजर रखेगी। बाइक पेट्रोलिंग से भी लगातार गस्ती कराया जाएगा। महिला सुरक्षा बल की प्रतिनिनियुक्ति भी की जाएगी। इसके अलावा सादे लिवास में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे जो हर तरह की स्थिति पर नजर रखेंगे।
शांति समिति की बैठक में महापौर नगर निगम मोतिहारी, उप महापौर, अपर पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी,ट्रैफिक डीएसपी, जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी सहित जिला के सभी अंचलों से आए शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।