मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में नशे में धुत्त युवकों ने बीच सड़क पुलिसवालों से हाथापाई की है। जानकारी के मुताबिक मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना के जितेंद्र कुमार उर्फ टिमन कुमार और भोला साहनी नाम के दो युवक नशे की हालत में पुलिस के जवानों से उलझ गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे। मोतिहारी पुलिस और शराबियों के बीच जमकर नोक-झोंक के साथ हाथपाई की नौबत आ गई।
शराबी टिमन साह ने पुलिस को बीच सड़क पर रोककर गंदी-गंदी गालियां दी। पुलिस होमगार्ड के जवान के मना करने और पकड़ने पर टिमन साह ने हथियार भी छिनने की नाकाम कोशिश की। रघुनाथपुर थाना के मलग बाबा चौक के पास जितेंद्र कुमार उर्फ टिमन साह और भोला साहनी नाम को दो दोस्तों ने शराब पीकर जमकर हुड़दंग मचाया। पुलिस ने जितेंद्र उर्फ टिमन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि भोला साहनी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस के साथ आए दिने हो रही इस तरह की घटनाएं कई सवाल खड़े करती है।