Home न्यूज मोतिहारी के कल्याणपुर में युवक की हत्या में 15 गिरफ्तार, बंदूक, कारतूस...

मोतिहारी के कल्याणपुर में युवक की हत्या में 15 गिरफ्तार, बंदूक, कारतूस व धारदार हथियार बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कल्याणपुर थाना अंतर्गत मारपीट और युवक की मौत मामलें में 15 गिरफ्तार किए गये। वहीं बंदूक, कारतूस एवं धारदार बड़ा हथियार बरामद किया। बता दें कि
बैरागी टोला स्थित चुनावी रंजिश के विवाद को लेकर 02 पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई जिसमें रोहित कुमार,बुरी तरह घायल हो गया, ईलाज हेतु ले जाने के क्रम में रास्तें में मृत्यु हो गई । घटना के संबंध में कल्याणपुर थाना कांड आर्म्स एक्ट दर्ज कर घटना में शामिल कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बखरी निवासी छोटेलाल राय उर्फ छोटू राय,. अमरेन्द्र राय, देवेन्द्र राय, .रणधीर राय, धीरेन्द्र राय, लवकेश उर्फ कृष्णा राय, दिपेन्द्र कुमार, नितिश कुमार, जगरनाथ राय, रामनाथ राय, विश्वनाथ राय, सुनिल यादव, टेका राय, राजेश उर्फ राकेश कुमार, दिलीप कुमार उर्फ अभिनव कुमार शामिल हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान बरामद की एक नाली बंदुक (मैगजीन के साथ) एक,जिन्दा कारतूस दो,कारतूस (खोखा) तीन,धारदार बड़ा हथियार एक,देशी एवं विदेशी शराब.वहीँ पुलिस की छापेमारी दल में जितेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, कल्याणपुर, प्रियंका, सन्नी कुमार पाठक, श्रीराम उपाध्याय, राजकुमार पासवान,भिमेश्वर मंडल के आलावा अन्य शामिल रहे।

Previous articleपुलिस ने होम डिलीवरी के लिए रखी 460 लीटर विदेशी शराब की बरामद,दो गिरफ्तार
Next articleमोतिहारीः दारू के नशे में चूर युवकों ने बीच सड़क पुलिस से की हाथापाई. हथियार छीनने की भी कोशिश