मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष आत्मा, पूर्वी चम्पारण की अध्यक्षता में आत्मा शाषी परिषद् की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा बैठक की कार्यावली से अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों को अवगत कराया गया। बैठक में आत्मा योजना अंतर्गत विभिन्न आयामों यथा कृषक परिभ्रमण, प्रशिक्षण, किसान वैज्ञानिक वार्तालाप कार्यक्रम, किसान गोष्ठी, किसान पाठशाला, किसान चौपाल एवं कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण आदि विषय पर विस्तृत परिचर्चा एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक आत्मा, श्री मनीष कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा, उप निदेशक (शष्य) तिरहुत प्रमंडल, मोतिहारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक, श्री राम बाबू कुंवर, श्री ललन प्रसाद शुक्ला, श्री दुर्गा सिंह, श्री आलोक कुमार, श्री विजय सिंह, श्री नीरज कुमार इनपुट आपूर्ति संगठन एवं आत्मा कर्मी सहित अन्य मौजूद थे।
वहीं बाद में जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग द्वारा संचालित कार्यों एवं योजनाओ की समीक्षा की गयी, जिसमे डॉ० विनोद कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा बताया गया की पूर्वी चम्पारण जिलान्तर्गत कुल 45 प्रखंडस्तरीय / पंचायतस्तरीय पशु चिकित्सालय एवं एक जिलास्तरीय प्रांतीय पशु औषधालय मोतिहारी संचालित है। इन 46 पशु चिकित्सालय एवं औषधालयों के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024 25 में माह दिसंबर-25 तक कुल 177551 पशुओ की चिकित्सा, 5589 पशुओ का बधियाकरण एवं 17 बी०एल०डी०५० द्वारा संचालित कृत्रिम गर्भाधान केन्द्रो द्वारा 8886 पशुओ में कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया गया है। वर्तमान में विभाग द्वारा महात्वाकांक्षी योजना सेक्स सॉर्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत अभी तक कुल 841 पशुओ में कृत्रिम गर्भाधान किया गया है। सेक्स सॉर्टेड सीमेन से 95ः बछिया वत्स उत्पन्न होने की संभावना है जिससे पशुपालको के आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ करना है। जिले में चलंत अम्बुलेटरी भान के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रो में इस वर्ष अभी तक कुल 63 चलंत पशु चिकित्सा सह जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमे कुल 3351 सहभागी पशुपालको के छोटे बड़े कुल 16301 पशुओ की चिकित्सा एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया है। पशुपालन विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत पशुओ में विषाणुजनित एवं जीवाणुजनित रोगो के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करना एवं रोगो से बचाव करने हेतु इस वर्ष अभी तक लम्पी स्किन रोग (स्ैक्) – कुल 361265 पशुओ, च्च्त् कुल-753002 बकरियों, मुहपका-खुरपका (थ्डक्) कुल- 698800 पशुओ, गलघोटू एवं लंगड़ी (भ्ै -ठब्)) कुल-65100 पशुओ में टीकाकरण किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्यस्कीम अंतर्गत समेकित बकरी एवं भेङ विकास योजना (20$1/40$2 क्षमता) के तहत जिलान्तर्गत कुल 4 लाभुक एवं सात निक्षय-2 अंतर्गत समेकित बकरी विकास योजना (20$1 क्षमता) के तहत 1 लाभुक का चयन क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन मुजफ्फरपुर के स्तर से किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सात निश्वय 2 अंतर्गत समेकित मुर्गी विकास योजना (क्षमता- 5000 लेयर बर्ड्स) के तहत 2 लाभुकों का चयन निदेशालय स्तर से किया गया है। आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 (2020-75) पूर्वी चम्पारण जिलान्तर्गत 4 नये पशु चिकित्सालय प्रस्तावित है, अंचलाधिकारी द्वारा भूमि चिन्हित कर लिया गया है एवं पशुपालन निदेशालय को उपलब्ध करा दिया गया है।