मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डॉक्टर राधाकृष्णन भवन में ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्य यथा आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना एवं नल जल योजना से संबंधित कार्य प्रगति की जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर अक्रियाशील नल जल योजना को अविलंब रूप से क्रियाशील करना सुनिश्चित करें. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शॉकपीट निर्माण , जंक्शन, चेंबर निर्माण आदि कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें…
वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट अंतर्गत लिक्विड मैनेजमेंट का कार्य हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें….
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित मुखिया के साथ बैठक कर पंचायतों के वार्डाे में अधूरे कार्यों को हर हाल में पूरा करना सुनिश्चित करें…
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, समन्वयक एलएसबीए, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे…