Home न्यूज मोतिहारीः 1.65 लाख रूपये लेकर डिलीवरी कम्पनी का स्टॉफ फरार , प्राथमिकी...

मोतिहारीः 1.65 लाख रूपये लेकर डिलीवरी कम्पनी का स्टॉफ फरार , प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमेटी चौक के निकट एक डिलीवरी कम्पनी में कार्यरत एक स्टॉफ 1.65 लाख रूपये लेकर फरार हो गया. इसको लेकर कंपनी के सिक्यूरिटी मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने स्टॉफ रविरंजन सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. रविरंजन छतौनी बाजार का है.

राकेश सिंह ने पुलिस को बताया है कि रविरंजन कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करता था. उसने 1.65 लाख रूपये कलेक्शन किया, लेकिन उसने कंपनी के खाता में पैसा जमा नहीं किये. कार्यालय आना-जाना भी छोड़ दिया. अपना मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Previous articleज्वलंत मुद्दाः चुनावी फ्रीबीज, कुर्सी बचाने की रणनीति, देश की तरक्की के लिए खतरा?
Next articleमधुबन ऑपरेशन धमाका का मास्टर माइंड मोस्ट वांटेड नक्सली रामप्रवेश बैठा गिरफ्तार