Home न्यूज मोतिहारी में राहगीर की बाइक व नकदी लूट का प्रयास कर रहे...

मोतिहारी में राहगीर की बाइक व नकदी लूट का प्रयास कर रहे दो बदमाश हथियार संग दबोचे गये

मोतिहारी। एसके पांडेय
मोतिहारी पुलिस ने राहगीर को लूटते दो बदमाशों को हथियार के साथ दबोच लिया। बता दें कि मधुबन थाना अंतर्गत ग्राम जितौरा के हरिशंकर राय अपनी ससुराल डुमरियाघाट खजुरिया से अपने पत्नी एवं पुत्री के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे, उनके पास 80 हजार रुपये नगद थे, तभी रस्ते में नरहर पकड़ी पुल से आगे दो मोटरसाइकिल सवार चार अपराधियों ने उन्हें घेर लिए और हथियार के बल पर मोटरसाइकिल और पैसा लुटाने का प्रयास करने लगे। इस बीच उक्त रास्ते से गुजरने वाले अन्य राहगीर पहुँच गए और हो हल्ला देख कर रुकने लगे, जिसे देख कर चारो अपराधकर्मी भागने लगे। इसी बीच ग्रामीणों और राहगीरों के सहयोग से घटना को अंजाम दे रहे दो अपराधकर्मी को लोगो ने पकड़ लिया तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्र द्वारा डीएसपी पकड़ीदयाल एवं थानाध्यक्ष मधुबन को सूचना का सत्यापन एव त्वरित करवाई करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।

उक्त निर्देश पर डीएसपी पकड़ीदयाल एवं थानाध्यक्ष मधुबन द्वार त्वरित करिवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुँच कर दोनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक देशी पिस्तौल,दो जिन्दा कारतूस,एक चाकू तथा एक मोबाईल फ़ोन बरामद किया गया और अपराधकर्मी को उक्त सामन के साथ मधुबन थाना लाया गया और इस सन्दर्भ में थाना में काण्ड दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।
वहीँ पकडे गए अपराधकर्मियों द्वारा भागे हुए अपराधकर्मियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जार रही है। पकडे गए अपराधकर्मियों में संजय सहनी ,पे- नागेन्द्र सहनी तथा दूसरा सकलदेव सहनी पे विश्वनाथ सहनी दोनो साकिन चक्निया थाना पिपरा पूर्वी चंपारण के निवासी है जिन्हें पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद जेल भेजा गया।

Previous articleबेतियाः होली व शब ए बरात को लेकर जिलास्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों का फ्लैग मार्च, दिए गये ये निर्देश
Next articleचंपारण रेंज के नव नियुक्त डीआईजी मोतिहारी पहुंचे, पुलिस अधिकारियों संग की बैठक