मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के अमर छतौनी में सरस्वती पूजा का भव्य पंडाल बनाकर विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना की गई। शनिवार को गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाल प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल थे। बता दें कि इस साल अमर छतौनी ओलार चौक के समीप मां सरस्वती की भव्य पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर शुक्रवार को माता का जागरण व भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।
जिसमें ग्रामीणों ने भाग लेकर प्रसाद छका। इस अवसर पर कलाकारों ने माता के जागरण मे ंसमा बांध दिया। चलो बुलावा आया है, और मेरा भोला है भंडारी जैसे कई भक्ति गीतों को स्वर देकर कलाकारों ने उपस्थित भक्तजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। माता का जागरण कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और श्रोता-दर्शक भजन सरिता में जमकर गोते लगाते रहे। बता दें कि इस जगह पर हर साल पंडाल बनाकर मां सरस्वती की आराधना की जाती है।