Home न्यूज सरस्वती पूजा के अवसर पर अमर छतौनी में भव्य भंडारा व माता...

सरस्वती पूजा के अवसर पर अमर छतौनी में भव्य भंडारा व माता का जागरण, भक्ति गीतों पर झूमते रहे भक्त

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के अमर छतौनी में सरस्वती पूजा का भव्य पंडाल बनाकर विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना की गई। शनिवार को गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाल प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल थे। बता दें कि इस साल अमर छतौनी ओलार चौक के समीप मां सरस्वती की भव्य पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर शुक्रवार को माता का जागरण व भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।

 

जिसमें ग्रामीणों ने भाग लेकर प्रसाद छका। इस अवसर पर कलाकारों ने माता के जागरण मे ंसमा बांध दिया। चलो बुलावा आया है, और मेरा भोला है भंडारी जैसे कई भक्ति गीतों को स्वर देकर कलाकारों ने उपस्थित भक्तजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। माता का जागरण कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और श्रोता-दर्शक भजन सरिता में जमकर गोते लगाते रहे। बता दें कि इस जगह पर हर साल पंडाल बनाकर मां सरस्वती की आराधना की जाती है।

Previous articleसैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र की कलाकृति की उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने की सराहना, बुद्ध को अनोखे अंदाज में किया नमन
Next articleअब बरसात में मोतिहारी के मुहल्लों में नहीं होगा जलजमाव, जलशक्ति मंत्रालय ने 149 करोड़ रुपये की दी मंजूरी