मोतिहारी। एसके पांडेय
मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्र के निर्देश पर मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कई जघन्य कन्डो को अंजाम देने वाला जिले के लिए सिरदर्द बने सूरज तिवारी, पिता-स्व.विरेंद तिवारी, सरैया बदुराहा पाण्डेय टोला, थाना डूमरियाघाट को हथियार और मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया। बताते चलें कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले का कुख्यात अपराधी सूरज तिवारी अपने गिरोह के अन्य अपराधियों के साथ जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के अरेराज की ओर आने वाला है। सूचना प्राप्त होते ही त्वरित करवाई करते हुए डीएसपी अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी, जिसमें वैज्ञानिक एवं तकनिकी रूप से सूचना संग्रह करते हुए उक्त टीम द्वारा सघन वाहन जांच की करवाई शुरू की गयी।
इस बीच कुख्यात अपराधी सूरज तिवारी अरेराज थाना क्षेत्र से हथियार और मादक पदार्थो के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । तत्पश्चात पुलिस टीम के नेतृव कर्ता रहे डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में उक्त कुख्यात अपराधी सूरज तिवारी से सख्ती से पूछताछ शुरू की गयी तो उसने अपने गुनाहों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वह पूर्व में नगर थाना क्षेत्र से प्रो-अनिल सिंह की हत्या, तनिष्क शो रूम 15 लाख की रंगदारी की मांग,कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा गाँव के निवासी रामकिशोर सिंह की हत्या तथा डूमरियाघाट थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर उसकी मोटरसाइकिल लूट को करित करने में अपनी संलिप्ता स्वीकार की। पकडे गए कुख्यात अपराधी पर पूर्वी चंपारण जिले के कई थानों में इसके नाम से विभिन्न काण्ड दर्ज है जिसमे पुलिस को इसकी बेताबी से तलाश थी उक्त अपराधी पर डुमरियाघाट थाना में मोटरसाइकिल लुट के काण्ड,कोटवा थाने में लुट और हत्या,नगर थाना में कांट्रेक्ट किलींग तथा नगर थाना में ही 15 लाख की रंगदारी के मामले में पुलिस को तलास थी।
पकडे गए अपराधी के पास से पुलिस को 1 देसी पिस्टल, 3 कारतूस, 1 मोटरसाइकिल,1 मोबाईल फ़ोन तथा 1 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया। वहीँ उक्त कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम में रंजन कुमार डीएसपी अरेराज, विजय कुमार थानाध्यक्ष गोविन्दगंज थाना,कंचन भास्कर ओ.प. अध्यक्ष अरेराज,अभिनव दुबे थानाध्यक्ष पहाडपुर थाना,ज्वाला सिंह थानाध्यक्ष हरसिद्धि थाना,महेंद्र कुमार गोविन्दगंज थाना तथा मोतिहारी तकनिकी शाखा के प्रभारी मनीष कुमार तथा कुमार चिरंजीवी नित्यानन्द दुबे आदि शामिल रहे। यह जानकारी मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।