रामगढ़वा। प्रत्यूष कुमार सिंह
अंचल क्षेत्र के नारिरगिर गाँव स्थित श्मशान घाट के लंबे समय से चले आ रहे विवाद को लेकर रक्सौल एसडीओ आरती की अध्यक्षता में दोनों पक्षों के साथ प्रखंड कार्यालय में एक बैठक हुई। बैठक में एक पक्ष के चंद्रिका तिवारी तथा दूसरे पक्ष के समसुदीन मंसूरी अपनी अपनी बातों को अधिकारियों के समक्ष रखा दोनों पक्षों की बात सुनने के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में रक्सौल एसडीपीओ सह प्रशिक्षु आईपीएस चंद्रप्रकाश, अंचलाधिकारी मणि भूषण, प्रखंड विकास पदाधिकारी मो सज्जाद, थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, राजस्व अधिकारी सतीश गुप्ता सहित अन्य विवादित स्थल का निरीक्षण एवं जांच की, एसडीओ के निर्देश पर विवादित जमीन सरकारी भूमि है जिस पर अतिक्रमण वाद चलाकर भूमि को खाली कराया जाए।
बता दें कि कुछ समय पहले रामगढ़वा थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच पंचायती हुई थी, जिसमें एक पक्ष को 20 फीट जमीन का रास्ता मिला था,शेष भाग में शमशान घाट के लिए निर्देश दिया गया था। उसके बाद दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी कि इस जमीन पर पूर्व में विभिन्न नामों से पर्चा हुई है। इसी का विवाद चल रहा था।