Home न्यूज टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मेगा कैंप का आयोजन, 150 मरीजों...

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मेगा कैंप का आयोजन, 150 मरीजों का निशुल्क एक्सरे

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
टीबी के मरीजों की खोज को लेकर मोतिहारी सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत क्षेत्र गोढवा में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें टीबी के मरीजों की खोज हेतु कैंप में ब्लड शुगर, बीपी, बलगम की जांच की गईं वहीं 150 मरीजों का निरूशुल्क एक्सरे किया गया। कैंप में उपस्थित जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया की टीबी मुक्त भारत अभियान में जनप्रतिनिधियों का सहयोग बहुत ही आवश्यक है।जन- जागरूकता से ही टीबी पर रोक सम्भव है। एसीएमओ डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया की जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में टीबी की जाँच व दवाए निःशुल्क उपलब्ध है, यदि किसी व्यक्ति को अगर दो हफ्ते से ज्यादा बलगम वाली खांसी हो, बुखार, कमजोरी हो तो जाँच जरूर कराए। दवा, जाँच के साथ मरीजों को निक्ष्य पोषण योजना अन्तर्गत आर्थिक सहायता की जाती है।वहीं गोढवा के मुखिया राजू बैठा ने कहा कि परिवार नियोजन कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं के स्वास्थ्य जाँच की गईं। कैप में भारी संख्या में महिला पुरुष भाग लिए। मुखिया राजू बैठा ने बताया कि आगे भी पंचायत के लोगो के लिए शिविर का आयोजन होता रहेगा ताकि पंचायत के लो के लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण समय समय पर होता रहेगा।
– टीबी से बचाव के उपाय
डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया की टीबी से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है, टीबी के लक्षण होने पर बलगम की जांच कराएं। एक्स-रे कराएं। चिकित्सक द्वारा पुष्टि करने पर सावधानी बरतें। घरों में साफ-सफाई रखें। बीमार व्यक्ति मुंह पर रुमाल लगाकर चले। जिला टीबी मरीजों को निरूशुल्क दवाएं उपलब्ध हैं। बीच में दवा न छोड़ें।इलाज के दौरान खूब पौष्टिक खाना खाएं। एक्सरसाइज करें, योग करें।
कैंप में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा.श्रवण कुमार पासवान, डा खालिद अनवर, नेहा कुमारी सीएचओ रौशनी प्रिया,एसटीएस, लैब टेक्निशियन, मोनिका कुमारी काउंसलर, कुमारी आशा वीणा त्रिवेदी, एएनएम संध्या कुमारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, नीलिमा कुमारी आशा फेसिलेटर, आदित्य राज सी3 सारिका, शंकर दास सरपंच, जगरनाथ प्रसाद समिति डा तबरेज, वर्ल्ड विजन के अमित कुमार पाठक एवं अन्य लोग उपस्थित थें।

Previous articleपूर्वी चंपारण में 5 चरणों में 336 पैक्स के लिए चुनाव, पहले चरण के लिए नामांकन शुरू
Next articleनगर प्रशासन का एमएस कॉलेज मेनगेट पर लगी मुर्गा व सब्जी दुकानों को हटाया गया