मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
वरीय पदाधिकारी, अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग-सह-नगर आयुक्त, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी की अध्यक्षता में डा० राजेन्द्र प्रसाद सभागार, समाहरणालय परिसर, मोतिहारी में सभी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक / जिला समन्वयक / शाखा प्रबंधक एवं डाक अधीक्षक डाकघर मोतिहारी बैठक समपन्न हुई। बैठक में संतोष कुमार, नोडल पदाधिकारी अभ्यार्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग-सह-राज्य कर संयुक्त आयुक्त, द्वारा बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय प्रबंधक / जिला समन्वयक / शाखा प्रबंधक एवं डाक अधीक्षक डाकघर मोतिहारी को विधान सभा आम निर्वाचन अवधि के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने के उद्देश्य से संदेहास्पद लेन-देन, अभ्यार्थियों के खाता खोलने, खाता का संचालन, नगद राशि के परिवहन एवं न्च्प् यथा फोन पे, पेटीएम, गूगल पे एवं अन्य सभी प्रकार की न्च्प् से लेन-देन पर नजर रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए बैठक में भाग लेने वाले उक्त सभी बैंक से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं डाक अधीक्षक को दिशा-निदेश दिया गया कि विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर उपर्युक्त निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। संदेहास्पद लेन-देन एवं रू0 10,00,000/- (दस लाख) से अधिक नगद जमा / निकासी पाया जाता है, तो इसकी जानकारी आयकर अधिकारी / नोडल पदाधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को भी प्रतिदिन देना सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, एवं आई०टी मैनेजर, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा भाग लिया गया।


















































