मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण के निर्देश के आलोक में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग द्वारा जिला स्तर पर तत्काल प्रभाव से शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं 24Û7 कॉल सेंटर की स्थापना की गई है। यह नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06252- 246007, 06252-24 6008 एवं 06252- 246009 पर कार्यरत रहेगा।
बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के अवसर पर राज्य कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय पूर्वी चंपारण मोतिहारी में शिकायत अन्वीक्षण नियंत्रण एवं कॉल सेंटर बनाया गया है जिस पर शिकायतें यथा – नगदी वितरण, शराब वितरण, मतदाताओं के प्रलोभन हेतु किसी प्रकार की सामग्री का वितरण आदि की सकती हैं।
नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में पालीवाल पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनिधि की गई है। प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि प्राप्त शिकायतों का रिकॉर्ड रखना, उसे पंजी में संधारित करना एवं उसके संबंध में की गई कार्रवाइयों को अंकित करने का निर्देश दिया गया है। यदि शिकायत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित हो तो नियंत्रण कक्ष प्रभारी का दायित्व होगा कि वह इसकी सूचना संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं सामान्य प्रेक्षक को अभिलंब अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। नियंत्रण कक्ष सह कॉल सेंटर के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी निर्वाची पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन को संकलित कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अवलोकनार्थ प्रतिदिन प्रस्तुत करेंगे।


















































