तेतरिया। एमके सिंह
डीएवी पब्लिक स्कूल नरहाँ पानापुर महात्मा नारायण दास ग्रोवर की की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर पारंपरिक वैदिक हवन , गणेश बंदना के साथ शुरुआत हुई । बच्चों द्वारा साइंस और आर्ट एग्जीबिशन का प्रदर्शन भी किया गया । आगत अतिथियों ने बच्चों के प्रयास की सराहना की । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रक्षेत्र अ के उप क्षेत्रीय अधिकारी एस. के .झा, एवं विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार ने ग्रोवर साहब की प्रतिमा पर विद्यालय के प्राचार्य मुरारी पाठक , डीएवी मालीघाट की प्राचार्या भारती नायक, डीएवी शिवहर के प्राचार्य एन के सिंह , डीएवी कांटी के प्राचार्य मृणाल कांत ,डीएवी खवड़ा मुजफ्फरपुर के प्राचार्य मनोज कुमार झा ,भरत सिंह,हरिविलास सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. शिक्षक व कर्मीयों ने तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। संगीत शिक्षक संजीत कुमार ठाकुर , विशाखा कुमारी , मोनाली नरेंद्र शेखर के निर्देशन में भजन रघुपति राघव राजा राम भजन का बच्चों ने प्रस्तुति दिया। वही स्कूली छात्राओं ने मनमोहक नृत्य और संगीत प्रस्तुत किया।
क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार, भरत सिंह, ने ग्रोवर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किया। वक्ताओं ने उन्हें डी.ए.वी के सर्वाधिक स्कूल खोल कर शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाला बताया। तथा उनसे प्रेरणा एवं सीख लेने की जरूरत बताई । इस दौरान राम पांडे एवं शशीकांत तिवारी के हवन यज्ञ कराया गया। विद्यालय के लोकल मैनेजिंग कमेटी के सदस्य भरत प्रसाद , हरिबिलास सिंह ने भी विचार रखा। साथ ही वहां 121 जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरण सह ऋषि लंगर का आयोजन भी किया गया। मौके पर दीपक कुमार झा , आशीष कुमार , विशाल कुमार सिंह, राजीव कुमार, संजय कुमार, आरके यादव, अमित श्रीवास्तव, विवेक कुमार, अंजूलता, प्रमोद रंजन,कैलाश कुमार, सिंह, निरंजन कुमार ,उमा शंकर धर्मेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की सफलता मे सक्रिय रहे।