मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चम्पारण जिले के रक्सौल रेलवे स्टेशन से 500 मीटर कि दूरी पर पचपकड़ी थाना निवासी धीरज कुमार को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली एवं चाकू मारकर जख्मी कर 15 लाख रुपया लूट लिया गया। उक्त सूचना पर जख्मी को तुरंत प्राथमिक उपचार केंद्र डंकन ले जाया गया, जहां से बेहतर ईलाज हेतु एस०आर०पी० हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां ईलाजरत हैं।
उक्त घटना की सूचना पर तत्क्षण रेल पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय -2 मुजफरपुर कैम्प बेतिया के नेतृत्व में एक क्यू०आर०टी० का गठन कर सघन छापेमारी करते हुए महज 04 घंटा के अंदर लुटे गए रूपया/ समानों की बरामदगी करते हुए घटना में संलिप्त 02 अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया तथा घटना में संलिप्त मुख्य अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी जारी है।