Home न्यूज बागमती नदी के तटबंध में तीन जगह रिसाव ,ठीकेदार पर कार्य में...

बागमती नदी के तटबंध में तीन जगह रिसाव ,ठीकेदार पर कार्य में लापरवाही का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पताही प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बागमती एवं लालबकेया नदी में आई बाढ़ के पानी से देवापुर से महमदपुर तक तीन स्थलों पर रविवार के अगले सुबह रिसाव की सूचना मिलते ही तटबंध के बगल में बसे गांव के लोगो में हड़कम्प मच गया । दोनो नदियों के पुरानी तटबंध में लाहसनिय कब्रिस्तान के सामने , खोरीपाकर पासवान टोली के समीप व महमदपुर नयका टोला के समीप रविवार के सुबह रिसाव शुरू हो गया । ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग के जेई संजय कुमार को दिया । जिसके बाद रिसाव स्थल पर अभियंता के देख रेख में ठीकेदार द्वारा रिसाव को बंद करने को कार्य शुरू किया गया । अभियंताओं ने बेल बना कर रिसाव को बंद करने का कार्य शुरू किया गया । इधर सूचना पर पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार पहुँचे तो कुछ ग्रामीणों ने ठीकेदार पर तटबंध के बचाव कार्य मे लापरवाही बरतने का आरोप लगाये। काफी मशक्कत के बाद रिसाव को बंद किया जा सका । थानाध्यक्ष संदीप कुमार , विभाग के अभियंता संजय कुमार तटबंध पर कैम्प कर रहे है । इस संबंध में एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बागमति नदी के देवापुर से महमतपुर तक तटबंध में रिसाव हो रहा था, जिसे अभियंताओं की देख रेख में ठीक कर किया गया है
। मालूम हो कि देवापुर से लाहसनिया तक बागमती परियोजना एवं खोरीपाकर से मोहम्मदपुर तक डैमेज मोतिहारी के जिम्मे तटबंध है। चयनिय ठीकेदार द्वारा माह जून से अब तक पूर्व के वर्षों में रिसाव स्थल पर कार्य नही किया गया था। जिसके कारण रिसाव होने का ग्रामीण आरोप लगा रहे थे । वही जिला पार्षद नशिम अख्तर ने कहा कि देवापुर से महमदपुर तक तीन जगह तटबंध में रिसाव हो रहा था ।जिसे ठीक कराया गया है । चयनित ठीकेदार कार्य मे लापरवाही किया गया है । विभाग को पत्र भेज जांच कराया जाएगा।

Previous articleआफत की बारिश के बाद अब पूर्वी चंपारण के कई इलाकों में बाढ़ का कहर, अधिकारियों ने लिया जायजा
Next articleब्रेकिंगः पूर्वी चंपारण में बड़े पैमाने पर होगी आंगनबाड़ी में बहाली, दो की मौत