मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पिछले कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण पूर्वी चंपारण के कई इलाकों में बाढ़ से स्थिति भयावह हो गई है।
पड़ोसी देश नेपाल व जिले में पिछले तीन दिनों से हुए लगातार बारिश के बाद से पताही प्रखंड से होकर गुजरने वाली बागमती व लालबकेया नदी उफान पर है। इसी दौरान प्रखंड क्षेत्र के देवापुर पंचायत के खोड़ी पाकड़, लहसनिया गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिसके कारण लोग परेशान हैं। बाढ़ के पानी चले जाने के कारण घर में रखा हुआ सारा अनाज भीग गया है। वहीं फँसे हुए लोग ऊँचे अस्थान की तलाश में है।
ग्रामीणों ने बताया कि घर में बाढ़ पानी प्रवेश करने के कारण घर में रखा सारा सामान भीग गया है। प्रशासन के तरफ़ से किसी प्रकार की कोई मदद अभी नहीं मिली है
। घर में बाढ़ का पानी है और बाहर खाना खाने की आफ़त है ।ऐसे में ज़िंदगी काटना बड़ा मुश्किल हो गया है।बता दें कि पिछले 3 दिनों से जहाँ लगातार बारिश हो रही थी वहीं पड़ोसी देश नेपाल से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण बागमती और लालबकेया उफान पर है। दोनों नदियों में आई बाढ़ के पानी से देवापुर, लहसनिया, महमदपुर गांव के सैक्रो एकड़ खेत में लगे धान के फसल, केला व परवल का फसल पानी में डूब गया है। जिसके कारण किसने की चिंता बढ़ गई है। इस संबंध में पकड़ीदयाल अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण बागमती व लालबकेया नदी उफान पर है। जिसके चलते देवापुर पंचायत के लहसनिया गांव के बांध के भीतर बसे दर्जनों लोगों के घर में पानी प्रवेश कर गया है। सभी लोग सुरक्षित स्थल पर चल गए हैं। उन्होंने कहा कि जिसके घरों में पानी प्रवेश किया है। जिला के निर्देश आने के बाद आपदा के तहत सहायता की जाएगी। एसडीओ ने लोगों से अपील किया है कि कोई भी व्यक्ति नदी की ओर नहीं जाएंगे। क्योंकि पानी का बढ़ोतरी तेजी से हो रही है।