मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले में जहरीली शराब काण्ड में 29 लोगो की मौत सत्ता संरक्षित नरसंहार है। उक्त बाते रविवार मोतिहारी पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम के अंहकार से बिहार अंधकार में जा रहा है। शराबबंदी की समीक्षा करने बजाय अंहकार में डूबे सीएम और उनके लोग उजला जहर गांव गांव और स्कूल कॉलेजो में पहुंचवा रहे है।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर शराबबंदी वाले राज्य में अब तक सौ से ज्यादा जहरीली शराब कांड कैसे हुआ। हजारो लोगो की मौत, सैकड़ो अनाथ बच्चे, विधवा माता बहनों का जिम्मेदार कौन है? उन्होने कहा कि एक ओर सीएम सदन में शराबबंदी का शपथ लेते और दिलाते है वही दूसरी ओर गोपालगंज और कुढनी में शराब कारोबारी और पीने वालो टिकट देते है। उन्होने कहा कि मोतिहारी में मरने वाले पिछड़े दलित और वंचित समाज के लोगो की मौत की जिम्मेदारी उनकी है। उन्होने कहा कि मरने वालो के शव को स्थानीय थानेदार व डीएसपी ने बिना पोस्टमार्टम के जबरन जलावाया। उन पर कारवाई होनी चाहिए। साथ ही इस कांड की न्यायिक या सीबीआई जांच होनी चाहिए।
उन्होने कहा छपरा मुजफ्फरपुर,सीवान व गोपालगंज समेत सूबे के कई जिलो में पूर्व मे हुए जहरीली शराब कांड के बाद से ही मै शराबबंदी की समीक्षा इसकी न्यायिक जांच की मांग कर रहा हूं,लेकिन अहंकार में मदमस्त सीएम इसे अनसुना कर रहे है।इसके पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित क्षेत्रों का भम्रण कर वहां स्थानीय लोगो से जानकारी लिया तत्पश्चात पीड़ितो का हाल जानने मोतिहारी सदर अस्पताल भी पहुंचे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि अगामी 18 अप्रैल को मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना देगे।मौके पर पूर्व मंत्री रामसूरत राय,विधायक सुनीलमणि तिवारी,श्यामबाबू यादव जिलाअध्यक्ष प्रकाश अस्थाना सहित अन्य विधायक व भाजपा नेता मौजूद थे।