Home न्यूज चंपारण के लाल मुन्ना कुमार को अन्तराष्ट्रीय मंच पर बोलने का निमंत्रण,...

चंपारण के लाल मुन्ना कुमार को अन्तराष्ट्रीय मंच पर बोलने का निमंत्रण, हरियाणा में होगा तीन दिनी सम्मेलन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
विश्व मंच पर कई बार देश का प्रतिनिधित्व कर चुके मुन्ना कुमार को हरियाणा में आयोजित हो रहे द्वितीय अन्तराष्टी्रय यूथ डेवलपमेंट कान्क्लैव में अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। दिव्य युवा मंच के संस्थापक सुभाष चौहान ने ईमेल से आमंत्रण-पत्र भेजा है। 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 28-29-30 जनवरी 2023 को होना है। सम्मेलन में कई देश के युवा प्रतिनिधि और शिक्षाविद भाग ले रहे है। मुन्ना कुमार सम्मेलन में “युवा सशक्तिकरण का देश की प्रगति में अहम भूमिका” विषय पर अपना सम्बोधन करेंगे।

बताते चले कि मुन्ना कुमार कई देश मलेसिया,श्रीलंका, मालदीव,नेपाल ,मंगोलिया आदि में अपने सम्बोधन से जिला,राज्य और देश का नाम विश्व पटल पर रौशन किया है। श्री कुमार लगातार 12 वर्षों से ख्वाब फाउंडेशन के माध्यम से युवाओं को सशक्त कर रहे है और निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर गरीब बच्चों का भविष्य संवार रहे है। ख्वाब फाउंडेशन द्वारा संचालित हैप्पी स्कूल के माध्यम से गरीब दलित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध करा कर शैक्षणिक रूप से अंतिम-जन को मजबूत कर रहे है । सामाजिक योगदान हेतु दो दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रिय सम्मान से नवाजे जा चुके है जिसमें यूथ आइकान, मोतीहारी गौरव सम्मान, उत्कृष्ट युवा सम्मान, संघाई यंग लीडर अवॉर्ड, एशियन यूथ अवॉर्ड ,राष्ट्रीय धरोहर सम्मान आदि प्रमुख है। इस युवा सम्मेलन में शामिल होने हेतु ख्वाब फाउंडेशन के तीन सदस्यों को आमंत्रण मिल है । मुन्ना कुमार के अलावा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुशवाहा और गर्ल्स विंग से कुमारी दीपिका सम्मेलन में भाग ले रहे है।

Previous articleगणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए प्रभारी डीएम व एसपी ने किया परेड का पूर्वाभ्यास
Next articleभूमिहीन व भवनहीन विद्यालयों के लिए अविलंब जमीन चिन्हित करने का निर्देश, डीएम ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा