Home न्यूज मोतिहारी के इस डाक्टर के घर से 12 लाख के आभूषण की...

मोतिहारी के इस डाक्टर के घर से 12 लाख के आभूषण की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरियण छपरा गांव में चोरों ने डॉ. अभिषेक कुमार के घर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बेखौफ चोरों ने घर में प्रवेश करने के लिए खिड़की का ग्रील व जाली को काटा, उसके बाद अंदर घुसकर कमरे को लॉकर आलमीरा का ताला तोड़ लगभग 12 भर सोना व 300 ग्राम चांदी का आभूषण सहित कुछ आवश्यक कागजात लेकर आराम से निकल गये. घटना के समय डॉक्टर घर पर नहीं थे. उनके बड़े भाई आलोक कुमार वर्मा का परिवार दुसरे कमरे में था. सुबह होने पर आलोक को घटना की जानकारी हुई. उन्होंने अभिषेक को घटना की सूचना दी, जिसके बाद अभिषेक ने पहुंच पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिस ने पहुंच छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर आलोक ने थाने में अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उसने पुलिस को बताया है कि अभिषेक की शादी बीते 20 फरवरी को हुई थी. उसके ससुराल में किसी का तबीयत खराब था, जिसे देखने पत्नी के साथ ससुराल चला गया. इस बीच मौके का फायद उठा चोरों ने उसके कमरे के खिड़की का ग्रील व जाली काट अंदर प्रवेश कर आभूषण के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, क्रेडिट कार्ड सहित अन्य दास्तावेज की चोरी कर ली. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द चोर गिरोह को चिन्हिंत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Previous articleमोतिहारी मुफस्सिल में चाकूमार युवक को किया जख्मी, सात लोगों पर प्राथमिकी
Next articleगांजा तस्करी के आरोप में हरसिद्धि थाना में प्रतिनियुक्त सैफ चालक गिरफ्तार