Home क्राइम आसान नहीं था पीएफआई के मो.इरशाद को दबोचना, बरामद हुए कई संदिग्ध...

आसान नहीं था पीएफआई के मो.इरशाद को दबोचना, बरामद हुए कई संदिग्ध दस्तावेज, करता था यह काम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एनआईए का वांटेड व प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का संदिग्ध युवक मोहम्मद इरशाद आलम पूर्वी चंपारण के मेहसी से गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को बिहार एटीएस और जिला पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर उसे दबोच लिया। वह मेहसी थाने के हरपुर गांव का रहने वाला है। उसके पास से कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किये गये हैं। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिये थाने पर लाया गया है। पूर्व में भी मेहसी से एनआईए ने पीएफआई के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।

सूत्रों के अनुसार, एटीएस की टीम इरशाद से थाने पर करीब एक घंटे तक पूछताछ की। उसके खिलाफ चकिया व मेहसी में पीएफआई के ट्रेंनिंग सेंटर में सहयोग करने के सबूत मिले हैं। इससे पहले फरवरी में एनआईए मेहसी से तौकीर उर्फ बरकाती, आबिद उर्फ आर्यन व एक अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है। इरशाद हरपुर में ही मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। फुलवारीशरीफ कांड के बाद संदिग्ध लोगों के खिलाफ मेहसी में छापेमारी के बाद इरशाद फरार हो गया था।

एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इरशाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, पीएफआई के प्रमुख याकूब सुल्तान का काफी करीबी है। सुल्तान उसे बहुत मानता है। बताया जा रहा है कि सुल्तान अपने महत्वपूर्ण फैसले लेने से पहले इरशाद से मशविरा करता है। सुरक्षा एजेंसियों को को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
इरशाद को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए इतनी आसान नहीं था। दरअसल यह सूचना लीक हो गई थी कि वह अपने पैतृक गांव हरपुर आने वाला है। इसके अनुसार पुलिस ने जाल बिछाई। काफी इंतजार के बाद वह पहुंचा। उसके बाद इरशाद के घर पर छापामारी में उसे दबोच लिया गया।

इरशाद को एनआईए ने अपने मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल कर रखा है। गिरफ्तारी के बाद एटीएस द्वारा एनआईओ को इसकी सूचना दी गई है। इरशाद से एनआईए पूछताछ करेगी। फिलहाल उसके पास से बरामद दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

 

Previous articleपांच साल के बच्चे ने दे दी गाली तो गुस्साये किशोर ने उसके साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार
Next articleजन सुराज पदयात्रा का 168 वां दिनः बोले प्रशांत किशोर-बिहार में नया विकल्प, समय की मांग