बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एक छोटे बच्चे ने एक किशोर को गाली दी तो उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप छपरा में सामने आया है. हैरान करने वाला यह मामला छपरा के दरियापुर थाना क्षेत्र में उजागर हुआ. यहां एक 5 वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई.
आरोप है 5 वर्षीय बच्चे ने गाली तो 12 वर्षीय किशोर ने उसका अप्राकृतिक यौनाचार कर दिया. हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर पीड़ित बच्चे के साथ मेडिकल टेस्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया था. मामला जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उजागर हुआ
पीड़ित बच्चा जहां पांच वर्ष का बताया जा रहा है. वहीं आरोपी भी 12 वर्ष के आसपास उम्र का है. हालांकि इस मामले में दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिस वाले भी कुछ भी कहने से कतराते रहे. इस घटना ने फिर एक बार लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बता दें कि विगत 4 दिन पहले ही जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र से भी कुछ ऐसी घटना सामने आई थी जहां दो लड़कों ने एक किशोर को पकड़ कर जबरन उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया था.