Home क्राइम अंतरजिला चोर गिरोह का खुलासा, चोरी गई जेसीबी के साथ तीन गिरफ्तार

अंतरजिला चोर गिरोह का खुलासा, चोरी गई जेसीबी के साथ तीन गिरफ्तार

-तकनीकी अनुसंधान और बंप डेटा से बड़ी सफलता, मोतिहारी पुलिस की कार्रवाई
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र में हुई JCB चोरी के मामले में मोतिहारी पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी गई JCB भी बरामद कर ली है। यह कार्रवाई तकनीकी अनुसंधान एवं बंप डेटा के आधार पर की गई।जानकारी के अनुसार, दिनांक 17 अप्रैल 2025 को बंजरिया थाना अंतर्गत शेख बुद्धन प्राथमिकी विद्यालय के पास से शाम करीब 6 बजे एक JCB (रजिस्ट्रेशन संख्या BR05GB5935) की चोरी हो गई थी। इस संबंध में बंजरिया थाना कांड संख्या 233/25, दिनांक 18.04.25 को चोरी का मामला दर्ज किया गया था।मामले की जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अंबिका नगर नहर रोड से विकास कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में विकास कुमार ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्त राहुल कुमार एवं अन्य 4–5 लोगों के साथ मिलकर JCB की चोरी की थी और चोरी के बाद JCB को बैरिया थाना, बेतिया अंतर्गत दिनेश कुमार यादव के घर पहुंचाया गया था।
इसके बाद मोतिहारी पुलिस ने विधिवत छापामारी कर दिनेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दिनेश कुमार यादव ने बताया कि उसने चोरी गई JCB को हाजीपुर निवासी राजकुमार सिंह को छह लाख रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हाजीपुर जिले के देसरी थाना क्षेत्र से राजकुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।राजकुमार सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया कि दिनेश कुमार यादव उसे चोरी की JCB और ट्रैक्टर उपलब्ध कराता था, जिनके चेसिस नंबर पंच कराकर उन्हें बेचा जाता था। उसने बताया कि उक्त चोरी गई JCB को उसने सत्येन्द्र कुमार सिंह के नाम से “एक्सीडेंटल JCB” बताकर ऑक्शन में खरीदा और उस पर पंचिंग कराई थी। बिक्री के लिए JCB को विदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिलवत में सड़क किनारे रखा गया था, जहां से पुलिस छापामारी दल ने उसे बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी : विकास कुमार, पिता – अमरदेव प्रसाद यादव, निवासी – बहुअरवा, बहरसी, थाना – मंझौलिया, जिला – पश्चिमी चंपारण,दिनेश कुमार यादव, पिता – बिंदा यादव, निवासी – बुमरिया, पखनाहा, थाना – बैरिया, जिला – पश्चिमी चंपारण,राजकुमार सिंह, पिता – महेश सिंह, निवासी – मुरौबतपुर, थाना – देसरी, जिला – वैशाली (हाजीपुर) है.अपराधिक इतिहास : गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुमार यादव के विरुद्ध पूर्व में रघुनाथपुर थाना कांड संख्या 192/25, दिनांक 14.07.25 (चोरी) दर्ज है।बरामदगी :चोरी गई JCB – 01,मोबाइल फोन – 01
छापामारी दल :
इस सफल कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 दिलीप कुमार के नेतृत्व में बंजरिया थाना के थानाध्यक्ष पु.नि. रमेश कुमार महत्तो, पु.अ.नि. मुकेश कुमार, परि.पु.अ.नि. चंद्र प्रताप, जिला आसूचना इकाई टीम मोतिहारी तथा बंजरिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
पुलिस के अनुसार, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस खुलासे से क्षेत्र में सक्रिय चोरी गिरोहों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का स्पष्ट संदेश गया है।

Previous articleकेंद्रीय प्रभारी सह सूचना प्रसारण मंत्रालय निदेशक ने आकांक्षी प्रखण्ड केसरिया का किया निरीक्षण, दिये कई दिशा निर्देश
Next articleशराब की सनक में की घिनौनी हरकतः मोतिहारी में कुत्ते को मार डाला, खरगोश बताकर गांव वालों को खिलाया मांस