मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा में एक युवक की हत्या उसके ही पट्टीदार द्वारा गोली मार कर कर दी गई, इसकी सूचना पुलिस को प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का सत्यापन किया गया तो पाया गया कि आरोपी मो० हाशबुद्दीन और मृतक मो० इरशाद आपस में पट्टीदार हैं, आपसी विवाद को लेकर मो० हाशबुद्दीन द्वारा मो० इरशाद की हत्या गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। डीएसपी चकिया,सर्किल इंस्पेक्टर तथा थानाध्यक्ष डुमरियाघाट दल बल के साथ वारदात की जगह पहुंचे और छानबीन में जुट गए। इस दौरान पुलिस को घटना स्थल से चार खोखा और पास के खेत से दो खोखा बरामद हुआ है। वहीँ उक्त हत्या काण्ड पर संज्ञान लेते हुए मोतिहारी एसपी द्वारा एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर भेजी गयी, वहीँ उक्त घटना की विस्तृत जानकारी के लिए आरोपी हाशबुद्दीन की पत्नी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की।
बताते चलें कि मृतक मो. इरशाद पेशे से एक शिक्षक था, जो कोचिंग सेंटर चलाया करता था। उसकी हत्या उसके खास पट्टीदार मो सश्बुद्दीन ने उस समाय की जब वो मोटरसाइकिल से अपने संस्थान जा रहा था, गोली लगने के बाद भी इरशाद लगभग 300 मीटर भागा, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
हत्या के तुरंत बाद पुलिस पुरे एक्शन में रही और हत्या के महज 2 घंटे के अन्दर ही आरोपित अभियुक्त मो.हाशबुद्दीन को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहाँ पूछताछ के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर न्यायलय को सौंपा गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया।