Home न्यूज मोतिहारी में एजेंसी संचालक के कर्मी से हथियार के बल पर 2...

मोतिहारी में एजेंसी संचालक के कर्मी से हथियार के बल पर 2 लाख रुपये लूटे

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेखौफ बदमाशों ने हिंदुस्तान यूनी लिवर के एजेंसी संचालक के कर्मी से हथियार के बल पर 2 लाख रुपया लूट लिये। एजेंसी संचालक की सूचना पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है की दो बाइक पर सवार चार अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है। घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के घोड़ासहन ढाका रोड के स्थित बालन चौक के पास की बतायी जा रही है।

मिली जानकरी के मुताबिक शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के घोड़ासहन ढाका रोड में स्थित बलान चौक पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार दिखाकर पिकअप चालक व अन्य कर्मी से दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना को लेकर स्थानीय मेन रोड निवासी सह हिंदुस्तान यूनी लिवर के एजेंसी संचालक सर्वेश कुमार ने घोड़ासहन थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया है।

थाना में दिए आवेदन में पीड़ित व्यवसायी ने बताया है कि मोतिहारी माल पहुंचा कर वहां से लहना वसूली में मिले करीब दो लाख रुपये लेकर उनका पिकअप चालक व एक अन्य कर्मी पिकअप से घोड़ासहन लौट रहे थे।

इसी बीच रात्रि करीब पौने 11 बजे बलान चौक पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार दिखाकर दो लाख रुपये लूट लिया और मौके से फरार हो गए। पुअनि सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।

Previous articleसरकारी स्कूलों को जल, स्वच्छता और साफ-सफाई की स्थिति दिलाएगी पुरस्कार
Next articleफाइलेरिया से ग्रसित होकर भी समाज को जागरूक करते हैं पिंटू, बीमारी का शिकार हो अपंग का जीवन जीने को मजबूर