Home क्राइम वैशाली में बेखौफ बदमाशों ने दलित नेता को गोलियों से भूना, इलाज...

वैशाली में बेखौफ बदमाशों ने दलित नेता को गोलियों से भूना, इलाज के दौरान मौत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
वैशाली में अपराधियों ने एक दलित नेता को गोलियों से भून डाला। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है।
दरअसल, बिहार के वैशाली जिले के लालगंज के पचदमीया गांव में भीम आर्मी के प्रदेश स्तर के नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई… हमलावरों ने गोली उनके गांव स्थित घर पर ही मारी है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। गोली मारे जाने की सूचना के बाद गांव में भारी फोर्स के साथ थानाध्यक्ष पहुंच कर जांच का काम शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि, दलित नेता राकेश पासवान अपने गांव के घर के पास घड़े थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनके ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में राकेश बूरी तरह से लहूलुहान हो गए।
वहीं गोलीबारी की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और आनन-फानन में सभी राकेश को लेकर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें कि, राकेश पासवान की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Previous articleमोतिहारी के नये डीएम सौरव जोरवाल ने की जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक, दिये ये निर्देश
Next articleएसपी के निर्देश पर चलाये गये समकालीन अभियान के तहत 24 घंटे में 63 अभियुक्त गिरफ्तार