मोतिहारी। अशोक वर्मा
14/15 सितंबर को हरिद्वार मे आयोजित स्वतंत्रता सेनानी/ उत्तराधिकारी परिवार के राष्ट्रीय सम्मेलन पूर्वी चंपारण से काफी लोग जा रहे है।जिला उपाध्यक्ष केके पाठक ने बताया कि चूकि पूर्वी चंपारण मे अब एक भी स्वतंत्रता सेनानी जीवित नही है इसलिए यहा से सम्मेलन मे स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी ही भाग लेगे।सम्मेलन मे पेंशन मुख्य मुद्दा है साथ साथ चिकित्सा सम्मान एवं फ्री ट्रेन यात्रा ,आदि भी मुद्दा है।सम्मेलन मे शामिल होने के लिए दूरस्थ प्रान्तों से सेनानी परिवार अपनी यात्रा आरंभ कर चुके हैं, अधिकांश भाई बहन 12 सितंबर को हरिद्वार के लिए प्रस्थान कर दिए है। सभी विजई विश्व तिरंगा प्यारा राष्ट्रीय ध्वज लेकर यात्रा कर रहे है। इससे देशभक्ति की भावना निरंतर प्रवाहित होगी तथा इस सम्मेलन में शामिल होकर स्वयं भी अपने पूर्वजों के सम्मान तथा अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए कटिबद्ध होगे। हरिद्वार सेनानी परिवार सभी लोगों के स्वागत के लिए आतुर है। स्टेशन से लेकर आवास स्थलों तक सब जगह आत्मीयता बिखेरने के लिए तत्पर हैं।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अब तक के इतिहास में असम सरकार ने 10 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को राजकीय अतिथि घोषित किया था, इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार ने 18 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को राजकीय अतिथि घोषित किया है। उनकी स्टेशन से लेकर आवास स्थल तथा समूचे कार्यक्रम के दौरान आवागमन की सुविधा राज्य सरकार की ओर से की गई है। भोजन, चाय नाश्ता आदि की व्यवस्था भी राज्य सरकार की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा उनके साथ आए सहयोगी के लिए की गई है। कार्यक्रम की समाप्ति पर 15 सितंबर को सायं काल की हर की पैड़ी में विशेष आरती के समय हमारे सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा उत्तराधिकारियों को विशेष रूप से आरती में सम्मिलित होने की व्यवस्था भी स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई है।
Home न्यूज हरिद्वार मे आयोजित दो दिवसीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/ शहीद उत्तराधिकारी परिवार राष्ट्रीय...