Home न्यूज जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में जिले की 1383 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण’

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में जिले की 1383 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण’

– जनसंख्या नियंत्रण हेतु परिवार नियोजन कराए जाने पर लाभार्थी को मिलती है आर्थिक लाभ

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले की बढ़ती जनसंख्या पर रोक को लेकर 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। जिले की 1383 महिलाओं ने अपना सफल बंध्याकरण कराया है वहीं 10 पुरुषों ने नसबन्दी कराई है। जिले के डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने जानकारी देते हुए कहा कि 3 माह पर अनचाहे गर्भ को रोकने हेतु आयुसीडी 398, पीपीआयुसीडी 1हजार 386, 02 हजार 733 अंतरा इंजेक्शन लगाए गए, जिले में 79 हजार 560 कंडोम वितरण हुए, 17 हजार 419माला एन,18 हजार 816 छाया, 11 हजार 129आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली वितरित की गईं।उन्होंने बताया की बढ़ती जनसंख्या को लेकर समुदाय को जागरूक करना बेहद जरुरी है तभी जिले की जनसंख्या पर स्थिरता सम्भव होगा।
– सही उम्र में शादी, पहले बच्चे में देरी, बच्चों के बीच अंतर की जानकारी होनी जरूरीरू

डीसीएम नंदन झा ने कहा की जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु लोगों को सही उम्र में शादी, पहले बच्चे में देरी, बच्चों के बीच सही अंतर तथा छोटा परिवार के लाभ के बारे में जागरूक करना होगा वहीं परिवार नियोजन सेवाओं के तहत् प्रदान की जाने वाली सेवा यथा- कॉपर-टी, गर्भनिरोधक सूई/ एमपीए बंध्याकरण एवं नसबंदी की सेवा प्रदान करने पर बल देना आवश्यक है।जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी भारत भूषण ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबन्दी कराई जाती है।महिला बंध्याकरण से पुरुष नसबंदी की प्रक्रियाआसान है। पुरुष नसबंदी को लेकर समाज में कई प्रकार का भ्रम फैला हुआ है। इस भ्रम को तोड़ना होगा। छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा को साकार करने के लिए पुरुष को आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाने की जरूरत है।

नसबंदी के लिए पुरुष लाभार्थी को 3000 रुपए एवं महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को 2000 रुपए की प्रोत्साहन की राशि लाभार्थियों के खाते में भेजी जाती है।
मौके पर डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीपीसी भारत भूषण, अनुश्रवण पदाधिकारी अमानुल्लाह अमन,सदर अस्पताल स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल किशोर,जिला डाटा सहायक परिवार नियोजन अवधेश कुमार, पीएसआई डीसी अमित कुमार, सिफार डीसी सिद्धांत कुमार, डाटा ऑपरेटर सुनील कुमार, व अन्य लोग उपस्थित थें।

Previous articleगया में प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, रस्सी से हाथ-पैर बांध की जमकर पिटाई
Next article14 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का अयोजन, सुलहनीय वादों का होगा निष्पादन