Home न्यूज शराब की सनक में की घिनौनी हरकतः मोतिहारी में कुत्ते को मार...

शराब की सनक में की घिनौनी हरकतः मोतिहारी में कुत्ते को मार डाला, खरगोश बताकर गांव वालों को खिलाया मांस

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूूज नेटवर्क
पूर्वी चम्पारण जिले से एक ऐसी घिनौनी और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। शराब पीने के लिए पैसे जुटाने की सनक में एक युवक ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी ने एक कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर उसके मांस को खरगोश का मांस बताकर गांव के लोगों को बेच दिया। हैरानी की बात यह है कि शराब पीने के बाद आरोपी ने खुद ही गांव में घूम-घूमकर यह कबूल किया कि उसने लोगों को खरगोश नहीं, बल्कि कुत्ते का मांस खिलाया है।

यह सनसनीखेज मामला मोतिहारी जिले के मधुबन प्रखंड अंतर्गत गरहिया बाजार थाना क्षेत्र के गरहिया गांव का है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी की पहचान मंगरु सहनी के रूप में हुई है, जो लंबे समय से शराब का आदी बताया जा रहा है। वह अक्सर नशे की हालत में लोगों से झगड़ा और ठगी करता रहता था।
ग्रामीणों ने बताया कि घटना वाले दिन आरोपी के पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं थे। इसी दौरान उसने गांव में घूम रहे एक कुत्ते को पकड़कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव के टुकड़े कर मांस को खरगोश का मांस बताकर गांव में बेचना शुरू कर दिया। ठंड के मौसम में कई ग्रामीणों ने मांस खरीदा। आरोपी ने करीब एक हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से मांस बेचकर शराब पी ली।
मांस खाने के कुछ ही घंटों बाद कई ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने लगी। किसी को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई तो किसी को पेट में तेज दर्द। बच्चों की हालत भी खराब होने लगी। हालांकि उस वक्त किसी को मांस की असलियत पर शक नहीं हुआ।

अगली सुबह जब आरोपी ने खुद ही गांव में यह कहना शुरू कर दिया कि उसने लोगों को खरगोश नहीं, बल्कि कुत्ते का मांस खिलाया है, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई और आक्रोश फैल गया। विरोध करने पर आरोपी ने ग्रामीणों को धमकी दी और फरार हो गया।

इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से जांच की। गांव के पास एक बागवानी से कुत्ते का कटा हुआ सिर और पैरों की हड्डियां बरामद हुईं, जिससे आरोपी की करतूत की पुष्टि हो गई। पीड़ित परिवारों ने गरहिया थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद पूरे गांव में डर और गुस्से का माहौल है। लोग आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

इस संबंध में गरहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Previous articleअंतरजिला चोर गिरोह का खुलासा, चोरी गई जेसीबी के साथ तीन गिरफ्तार
Next articleअंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह पर चोटः इंडो-नेपाल बॉर्डर से यूपी ले जाई जा रही 7.650 किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार