Home न्यूज मोतिहारी केन्द्रीय कारा का डीएम ने किया निरीक्षण, कर्मियों को दिये कई...

मोतिहारी केन्द्रीय कारा का डीएम ने किया निरीक्षण, कर्मियों को दिये कई आवश्यक निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डीएम सौरभ जोरवाल ने केंद्रीय कारा मोतिहारी का सोमवार को निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यालय के प्रवेश शाखा, मुक्ति शाखा, लेखा शाखा, स्थापना शाखा, बंदी कल्याण शाखा, मानवाधिकार शाखा, वीसी वीसी कक्ष व मुलाकाती कक्ष का निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को कार्याे के निष्पादन मे तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रवेश शाखा के निरीक्षण में डीएम श्री जोरवाल ने प्रवेश पंजी का अवलोकन किया. शाखा प्रभारी को पंजी संधारण के लिए आवश्यक निर्देश दिया.

उन्होंने कारा के संसीमित बंदियों के संबंध में भी पूरी जानकारी ली. बंदियों पर निगरानी के लिए कारा में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे का भी उन्होंने अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान सभी पदाधिकारी व कर्मी कर्तव्य पर उपस्थित थे. कारा की व्यवस्था से डीएम ने संतोष जताया. मौके पर जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

 

Previous articleमोतिहारीः शातिर अपराधी लालमोहन उर्फ अर्जुन गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट व चरस तस्करी में था फरार
Next article22 मार्च को बिहार दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम, डीएम ने बैठक कर दिये ये निर्देश