मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के बेलिसराय पटेल चौक से शातिर लालमोहन उर्फ अर्जुन पकड़ा गया. नगर थाना में उसपर आर्म्स एक्ट व चरस तस्करी का मामला दर्ज था, जिसमें वह फरार चल रहा था. इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि आर्म्स एक्ट व चरस तस्करी का आरोपी लालमोहन होली त्योहार पर अपने घर आया है. सूचना मिलते ही पटेल चौक के पास उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चले कि 28 मई 2024 को नगर पुलिस ने राजा बाजार में पश्चिमी गोपालपुर स्थित एक मकान में छापेमारी कर अपराध काी योजना बनाते तीन बदमाश हर्षित श्रीवास्तव, मुशाविर खान व रोहित कुमार को गिरफ्तार किया था. जबकि विक्की कुमार अमन कुमार, प्रतिक कुमार, विक्रम कुमार व लालमोहन भागने में सफल रहे थे. कमरे की तलाशी में हथियार के साथ मादक पदार्थ भी बरामद हुआ था. तत्कालीन नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर के बयान पर आठ बदमाशों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.