मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
देवराहा बाबा चौक के पास निजी कंपनी से करीब 5.79 लाख रुपये की लूट के मामले में तीन वर्षों से फरार चल रहा इनामी बदमाश दिव्यांशु कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वह छतौनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर जिरात मोहल्ले का रहने वाला है। नगर थाना में दर्ज लूट कांड में वांछित दिव्यांशु पिछले तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। शुक्रवार की रात नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दिव्यांशु अपने घर आया हुआ है। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने छतौनी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर उसे धर दबोचा। सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को इनाम की राशि दी जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है, वहीं उससे पूछताछ भी की जा रही है।
गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2022 को देवराहा बाबा चौक स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय में उस समय लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, जब कंपनी के कर्मचारी दिनभर के कलेक्शन का मिलान कर रहे थे। शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक पर सवार पांच हथियारबंद अपराधी कार्यालय में घुस आए और कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी। अपराधियों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी और करीब 5.79 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। इस घटना को लेकर पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के गीद्धा निवासी कंपनी अधिकारी मुकेश कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच के दौरान दिव्यांशु कुमार का नाम सामने आया था। छापेमारी दल में नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, दारोगा केबी हनुमंत, प्रमोद कुमार, अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, सुबोध कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।




























































